ETV Bharat / state

बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर कोर्ट दे सरकार को कड़े निर्देश: राजेश राठौर

रूपेश सिंह हत्याकांड और कोरोना टीकाकरण को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने हमला किया है. उन्होंने पटना हाईकोर्ट से बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है.

congress leader rajesh rathor attack on bihar government regarding law and order
congress leader rajesh rathor attack on bihar government regarding law and order
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 7:39 PM IST

पटना: इंडिगो एयरलाइन्स के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड की वजह से बिहार में सियासत लगातार गरमाई हुई है. हत्याकांड के 4 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी तरह का खुलासा पटना पुलिस नहीं कर पाई है. इसी वजह से विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है.

इस मामले को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने तो सराकर को एक महीने का अल्टीमेटम दिया है. इसके बाद वो बिहार में बढ़ रही अपराध की घटनाओं को लेकर प्रदर्शन करेंगे. वहीं, अब इस मामले को लेकर कांग्रेस ने भी नीतीश कुमार पर हमला किया है.

"बिहार की शासन और विधि व्यवस्था नीतीश कुमार से संभल नहीं रही है. जिस तरह से अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है और राज्य में आए दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. अब न्यायालय को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए. इसके लिए न्यायालय को स्वत संज्ञान लेते हुए विधि व्यवस्था पर राज्य सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश देना चाहिए."- राजेश राठौर, प्रवक्ता, कांग्रेस

राजेश राठौर, प्रवक्ता, कांग्रेस

ये भी पढ़ें- रूपेश के पिता से मिलकर भावुक हुए तेजस्वी, कहा- न्याय दिलाने के लिए हर मोर्चे पर लड़ेंगे लड़ाई

टीकाकरण को लेकर भी साधा निशाना
इसके अलावा कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कोरोना वैक्सीन को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 16 जनवरी को हुए टीकाकरण कार्यक्रम में 30 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्धारित किया गया था. लेकिन पहले दिन ही लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो सकी. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीनेशन को लेकर कई दिनों से तैयारियों का दावा किया जा रहा था. पहले दिन सिर्फ 18 हजार लोगों का ही टीकाकरण होना बिहार सरकार की ताैयरियों पर बड़ा सवाल खड़ा करता है.

पटना: इंडिगो एयरलाइन्स के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड की वजह से बिहार में सियासत लगातार गरमाई हुई है. हत्याकांड के 4 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी तरह का खुलासा पटना पुलिस नहीं कर पाई है. इसी वजह से विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है.

इस मामले को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने तो सराकर को एक महीने का अल्टीमेटम दिया है. इसके बाद वो बिहार में बढ़ रही अपराध की घटनाओं को लेकर प्रदर्शन करेंगे. वहीं, अब इस मामले को लेकर कांग्रेस ने भी नीतीश कुमार पर हमला किया है.

"बिहार की शासन और विधि व्यवस्था नीतीश कुमार से संभल नहीं रही है. जिस तरह से अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है और राज्य में आए दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. अब न्यायालय को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए. इसके लिए न्यायालय को स्वत संज्ञान लेते हुए विधि व्यवस्था पर राज्य सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश देना चाहिए."- राजेश राठौर, प्रवक्ता, कांग्रेस

राजेश राठौर, प्रवक्ता, कांग्रेस

ये भी पढ़ें- रूपेश के पिता से मिलकर भावुक हुए तेजस्वी, कहा- न्याय दिलाने के लिए हर मोर्चे पर लड़ेंगे लड़ाई

टीकाकरण को लेकर भी साधा निशाना
इसके अलावा कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कोरोना वैक्सीन को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 16 जनवरी को हुए टीकाकरण कार्यक्रम में 30 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्धारित किया गया था. लेकिन पहले दिन ही लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो सकी. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीनेशन को लेकर कई दिनों से तैयारियों का दावा किया जा रहा था. पहले दिन सिर्फ 18 हजार लोगों का ही टीकाकरण होना बिहार सरकार की ताैयरियों पर बड़ा सवाल खड़ा करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.