पटना: राजस्थान की सियासत बिहार में भी दिखने लगी है. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं ने राजभवन के सामने जमकर प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राजभवन के सामने धरने पर भी बैठ गए. जिसके बाद बिहार कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए राजभवन गया.
'चल रहा सांसद की खरीद बिक्री का खेल'
बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि देशभर में हर जगह भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है और सरकार को गिराने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हर जगह विधायक और सांसद की खरीद बिक्री का चल रहा है. राजस्थान में भी बीजेपी कुछ ऐसा ही खेल खेलना चाह रही है. जो पूरी तरीके से लोकतंत्र के खिलाफ है और उसका हनन है.
'राज्यपाल नहीं दे रहे मंजूरी'
मदन मोहन झा ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री बार-बार सदन की मांग कर रहे हैं. लेकिन वहां के राज्यपाल इसकी मंजूरी नहीं दे रहे हैं. बिहार में भी कोरोना वायरस व बाढ़ के बीच सदन बुलाई जा रही है. जब देश में हर जगह सदन बुलाया जा सकता है तो राजस्थान में क्यों नहीं?
'नहीं होने देंगे लोकतंत्र के साथ खिलवाड़'
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने अब राजभवन को भी पूरी तरीके से पॉलिटिकलाइज कर दिया है. जो सरासर गलत है और लोकतंत्र के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि लोगों के साथ धोखा और लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ हम हरगिज नहीं होने देंगे.