पटना: बिहार का नया बलवान कौन होगा, इसका फैसला महज कुछ ही घंटो में साफ हो जाएगा. सुबह 8 बजे से ही 243 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है. कुछ ही देर में तस्वीरें साफ हो जाएगी कि प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा. रुझानों में एनडीए गठबंधन की सरकार बन रही है.
एग्जिट पोल के नतीजों से जहां महागठबंधन के खेमे में खुशी की लहर थी. लेकिन अब रुझानों के बाद धीरे-धीरे महागठबंधन में मायूसी है. सदाकत आश्रम स्थित बिहार कांग्रेस कार्यालय में भी सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है. इस मामले पर कांग्रेस नेत्री जया मिश्रा ने कहा कि अभी फाइनल परिणाम सामने नहीं आए हैं. अभी तो शुरूआत है. महागठबंधन एनडीए से आगे निकल जाएगा.
जया मिश्रा:-
- महागठबंधन के पक्ष में आएंगे नतीजे
- 70 सीटों पर चुनाव लड़ी थी कांग्रेस
- 25 सीटों पर चल रही आगे
- महागठबंधन की सरकार बनेगी
- बदलाव के मूड में हुआ था मतदान
'मजबूत स्थिति में कांग्रेस'
कांग्रेस नेत्री जया मिश्रा ने कहा कि इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीटों पर लड़ी थी और दोपहर के 1 बजे तक कांग्रेस 25 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस इस बार बेहतर स्थिति में रहेगी. उन्होंने आगे कहा कि बिहार ने इस बार बदलाव के मूड में मतदान किया था. दोपहर के बाद तस्वीरें पूरी तरह से साफ हो जाएगी. कांग्रेस नेत्री ने दावा करते हुए कहा कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और कांग्रेस 70 में से 50 सीटों पर परचम लहराने जा रही है.
3,755 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव हुए हैं. बिहार चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर, दूसरे चरण का मतदान 17 जिलों की 94 सीटों पर और तीसरे चरण का मतदान 15 जिलों की 78 सीटों पर हो चुका है. राज्य के 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. आज कुल 3,755 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आने वाला है.