ETV Bharat / state

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बोले मदन मोहन झा- संगठन को और मजबूत करने की हुई चर्चा

author img

By

Published : Jul 7, 2021, 1:44 PM IST

Updated : Jul 7, 2021, 2:14 PM IST

बिहार कांग्रेस नेताओं (Bihar Congress Leader) की राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि संगठन को और मजबूत बनाने पर चर्चा हुई है. बिहार में पूरी पार्टी एकजुट है. राहुल गांधी ने नेताओं के साथ एक-एक कर बैठक की है.

कांग्रेस विधायकों ने की राहुल गांधी से मुलाकात
कांग्रेस विधायकों ने की राहुल गांधी से मुलाकात

नई दिल्ली/पटना: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष (Bihar Congress President) मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) ने बताया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ में आज बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) नेताओं ने बैठक की है. बिहार में संगठन को कैसे और मजबूत बनाया जाए, इस पर बातचीत हुई है. संगठन को और धारदार बनाने पर मंथन हुआ है. बिहार में पूरी पार्टी एकजुट है. राहुल गांधी ने नेताओं के साथ एक-एक कर बैठक की है.

ये भी पढ़ें- PM की अदूरदर्शिता से बन रहा भय का माहौल: कांग्रेस

कांग्रेस विधायकों से राहुल गांधी ने की मुलाकात
'बिहार कांग्रेस में कोई टूट नहीं होने जा रही है. सभी 19 विधायक एवं चार विधान पार्षद पार्टी में ही रहेंगे. सभी नेताओं ने राहुल गांधी को स्पष्ट कर दिया है कि हम लोग पार्टी छोड़कर नहीं जाएंगे. पार्टी में खुश हैं.' : मदन मोहन झा, बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

उन्होंने कहा कि बिहार कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिलेगा या मैं ही अध्यक्ष बना रहूंगा इसके बारे में निर्णय पार्टी आलाकमान करेगा. बिहार विधानसभा चुनाव के बाद जितने लोग जीत कर आए थे. उनकी राहुल से मुलाकात नहीं हुई थी. आज उन्होंने राहुल से मुलाकात कर संगठन एवं अपने क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की.'

देखें वीडियो.
बता दें बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. सूत्रों के अनुसार बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने विधायक राजेश शाम को अध्यक्ष बनाने का सुझाव आलाकमान को दिया है. वो दलित हैं. आज की बैठक में राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं से फीडबैक ली है की अध्यक्ष पद के लिए आप लोगों के नजर में सबसे फिट कौन हैं. बिहार कांग्रेस अंदरूनी कलह से जूझ रही है. कई गुट बने हुए हैं लेकिन राजेश नाम की खासियत है कि वह किसी भी गुट के नहीं माने जाते हैं. स्वतंत्र रूप से पार्टी के लिए काम करते हैं. इससे उनकी दावेदारी मजबूत बताई जा रही है. उनके नाम पर सहमति बन सकती है.

ये भी पढ़ें- विपक्ष से नहीं महामारी से लड़े सरकार, वैक्सीन पर गुमराह करना बंद करें: कांग्रेस

पार्टी को टूटने से बचाने की कोशिश
बता दें बिहार कांग्रेस में 4 नए कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जा सकते हैं. मौजूदा चार कार्यकारी अध्यक्ष जो हैं उनको बदला जा सकता है. दरअसल खबरें आ रही थी कि बिहार में कांग्रेस के 19 में से 13 से 14 विधायक टूट सकते हैं. टूट को रोकने के लिए कांग्रेस विधायकों में से ही अध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति की जा सकती है. उनको जिम्मेदारी दी जाएगी ताकि पार्टी को टूटने से रोका जा सके.

बिहार में कांग्रेस सवर्ण एवं दलित वोट बैंक पर फोकस कर रही है. विधायक दल के नेता अजीत शर्मा हैं जो भूमिहार हैं. सवर्ण जाति से हैं. प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास दलित हैं. प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को बनाया जा सकता है जो खुद दलित हैं. कार्यकारी अध्यक्षों में ओबीसी, ब्राह्मण, भूमिहार नेताओं को तरजीह दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें- मोदी 2.0 : पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज, सभी नेता पहुंचे दिल्ली

बिहार कांग्रेस को मजबूत करने की कवायद
बता दें आज राहुल गांधी ने अपने आवास पर बिहार कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं, विधायकों, विधान पार्षदों, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष, प्रभारी एवं सांसदों के साथ बैठक की. बिहार में कांग्रेस के मौजूदा स्थिति पर चर्चा हुई है, नया अध्यक्ष किसको बनाया जाए, संगठन को मजबूत कैसे बनाया जाए, कहां-कहां बिहार में संगठन में बदलाव करने की जरूरत है, पार्टी को टूट से कैसे रोका जाए इन सब मुद्दों पर बातचीत हुई है.

कांग्रेस विधायक राहुल गांधी से मिलने दिल्ली गए थे

बिहार कांग्रेस में टूट की खबर के बीच बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (Bihar Congress President) मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) और कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा समते कांग्रेस विधायक मंगलवार को राहुल गांधी से मिलने दिल्ली रवाना हुए थे. जहां राहुल गांधी ने सब से मुलाकात की.

भक्त चरण दास ने दिए थे बदलाव के संकेत

बता दें कि हाल ही में बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने प्रदेश कांग्रेस में बदलाव के संकेत दिए थे, उन्होंने कहा था कि संगठन को मजबूत करने के लिए जल्द ही बड़े स्तर पर फेरबदल किया जाएगा. बिहार कांग्रेस की कमेटियों का गठन नहीं हुआ है. ऐसे में जल्द ही इसका गठन किया जाएगा. प्रदेश के सीनियर नेताओं की कांग्रेस आलाकमान के साथ दिल्ली में जल्द बैठक होगी. इस बैठक में इस बात पर मंथन होगा कि कांग्रेस के संगठन को बिहार में धारदार कैसे बनाया जाए? कांग्रेस को शक्तिशाली कैसे बनाया जाए?

नई दिल्ली/पटना: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष (Bihar Congress President) मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) ने बताया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ में आज बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) नेताओं ने बैठक की है. बिहार में संगठन को कैसे और मजबूत बनाया जाए, इस पर बातचीत हुई है. संगठन को और धारदार बनाने पर मंथन हुआ है. बिहार में पूरी पार्टी एकजुट है. राहुल गांधी ने नेताओं के साथ एक-एक कर बैठक की है.

ये भी पढ़ें- PM की अदूरदर्शिता से बन रहा भय का माहौल: कांग्रेस

कांग्रेस विधायकों से राहुल गांधी ने की मुलाकात
'बिहार कांग्रेस में कोई टूट नहीं होने जा रही है. सभी 19 विधायक एवं चार विधान पार्षद पार्टी में ही रहेंगे. सभी नेताओं ने राहुल गांधी को स्पष्ट कर दिया है कि हम लोग पार्टी छोड़कर नहीं जाएंगे. पार्टी में खुश हैं.' : मदन मोहन झा, बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

उन्होंने कहा कि बिहार कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिलेगा या मैं ही अध्यक्ष बना रहूंगा इसके बारे में निर्णय पार्टी आलाकमान करेगा. बिहार विधानसभा चुनाव के बाद जितने लोग जीत कर आए थे. उनकी राहुल से मुलाकात नहीं हुई थी. आज उन्होंने राहुल से मुलाकात कर संगठन एवं अपने क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की.'

देखें वीडियो.
बता दें बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. सूत्रों के अनुसार बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने विधायक राजेश शाम को अध्यक्ष बनाने का सुझाव आलाकमान को दिया है. वो दलित हैं. आज की बैठक में राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं से फीडबैक ली है की अध्यक्ष पद के लिए आप लोगों के नजर में सबसे फिट कौन हैं. बिहार कांग्रेस अंदरूनी कलह से जूझ रही है. कई गुट बने हुए हैं लेकिन राजेश नाम की खासियत है कि वह किसी भी गुट के नहीं माने जाते हैं. स्वतंत्र रूप से पार्टी के लिए काम करते हैं. इससे उनकी दावेदारी मजबूत बताई जा रही है. उनके नाम पर सहमति बन सकती है.

ये भी पढ़ें- विपक्ष से नहीं महामारी से लड़े सरकार, वैक्सीन पर गुमराह करना बंद करें: कांग्रेस

पार्टी को टूटने से बचाने की कोशिश
बता दें बिहार कांग्रेस में 4 नए कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जा सकते हैं. मौजूदा चार कार्यकारी अध्यक्ष जो हैं उनको बदला जा सकता है. दरअसल खबरें आ रही थी कि बिहार में कांग्रेस के 19 में से 13 से 14 विधायक टूट सकते हैं. टूट को रोकने के लिए कांग्रेस विधायकों में से ही अध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति की जा सकती है. उनको जिम्मेदारी दी जाएगी ताकि पार्टी को टूटने से रोका जा सके.

बिहार में कांग्रेस सवर्ण एवं दलित वोट बैंक पर फोकस कर रही है. विधायक दल के नेता अजीत शर्मा हैं जो भूमिहार हैं. सवर्ण जाति से हैं. प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास दलित हैं. प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को बनाया जा सकता है जो खुद दलित हैं. कार्यकारी अध्यक्षों में ओबीसी, ब्राह्मण, भूमिहार नेताओं को तरजीह दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें- मोदी 2.0 : पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज, सभी नेता पहुंचे दिल्ली

बिहार कांग्रेस को मजबूत करने की कवायद
बता दें आज राहुल गांधी ने अपने आवास पर बिहार कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं, विधायकों, विधान पार्षदों, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष, प्रभारी एवं सांसदों के साथ बैठक की. बिहार में कांग्रेस के मौजूदा स्थिति पर चर्चा हुई है, नया अध्यक्ष किसको बनाया जाए, संगठन को मजबूत कैसे बनाया जाए, कहां-कहां बिहार में संगठन में बदलाव करने की जरूरत है, पार्टी को टूट से कैसे रोका जाए इन सब मुद्दों पर बातचीत हुई है.

कांग्रेस विधायक राहुल गांधी से मिलने दिल्ली गए थे

बिहार कांग्रेस में टूट की खबर के बीच बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (Bihar Congress President) मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) और कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा समते कांग्रेस विधायक मंगलवार को राहुल गांधी से मिलने दिल्ली रवाना हुए थे. जहां राहुल गांधी ने सब से मुलाकात की.

भक्त चरण दास ने दिए थे बदलाव के संकेत

बता दें कि हाल ही में बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने प्रदेश कांग्रेस में बदलाव के संकेत दिए थे, उन्होंने कहा था कि संगठन को मजबूत करने के लिए जल्द ही बड़े स्तर पर फेरबदल किया जाएगा. बिहार कांग्रेस की कमेटियों का गठन नहीं हुआ है. ऐसे में जल्द ही इसका गठन किया जाएगा. प्रदेश के सीनियर नेताओं की कांग्रेस आलाकमान के साथ दिल्ली में जल्द बैठक होगी. इस बैठक में इस बात पर मंथन होगा कि कांग्रेस के संगठन को बिहार में धारदार कैसे बनाया जाए? कांग्रेस को शक्तिशाली कैसे बनाया जाए?

Last Updated : Jul 7, 2021, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.