ETV Bharat / state

'देखिए नीतीश जी अपनी सुशासनी सरकार.. यहां तो बालिका गृह में भी लड़कियों से होता है दुष्कर्म'

कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने बोधगया बालिका सुधार गृह में लड़कियों के साथ यौन शोषण मामले में सरकार से कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी कर्मचारी और अधिकारी संलिप्त हैं, उन्हें जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाना चाहिए.

नीतीश जी
नीतीश जी
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 8:27 AM IST

पटनाः बोधगया स्थित बालिका सुधार गृह (Gaya Shelter Home) में लड़कियों के साथ यौन शोषण (Rape) किए जाने के आरोप के बाद बिहार की राजनीति गर्म हो गई है. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने नीतीश कुमार की सुशासनी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.

इसे भी पढ़ें- बालिका सुधार गृह के भोजन में नशा खिलाकर हो रहा 'गंदा काम', जांच के लिए टीम गठित

"बालिका गृह में लड़की के साथ अन्याय हुआ है. कोर्ट के आदेश के बाद उसे बालिका गृह में रखा गया. लेकिन सुशासन देखिए बिहार का... बालिका गृह में भी लड़की के साथ रेप होता है. यह घटना सुशासनी सरकार को आईना दिखा रही है. जल्द से दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाना चाहिए."- अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता

देखें वीडियो

अजीत शर्मा ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड का जिक्र करते हुए कहा कि यहां तो अब बालिका गृह में भी बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर मामले में दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों को सजा देनी चाहिए.

बता दें कि नवादा जिले की रहने वाली एक लड़की ने नवादा सिविल कोर्ट (Nawada Civil Court) में पत्र देकर बालिका गृह में रात के भोजन में नशीला पदार्थ मिलाकर लड़कियों के साथ यौन शोषण किए जाने का आरोप लगाया है. इसके बाद मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है. वहीं, मामले पर सियासत भी जारी है.

वहीं, इसके अलावा कांग्रेस विधायक दल के नेता ने कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किए जाने को लेकर सीधे-सीधे केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें- बोधगया: बालिका गृह की जांच करने आई राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम, बच्चियों से जाना हाल

"ट्विटर भाजपा सरकार के दवाब में आकर काम न करे. ट्विटर के द्वारा यह कार्रवाई अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है. ट्विटर पर कांग्रेस के नेता केन्द्र सरकार के जन विरोधी नीतियों का लगातार विरोध करते रहे हैं. यही कारण है कि केन्द्र सरकार के दवाब में ट्विटर ने यह कार्रवाई की है. बावजूद हम सरकार के खिलाफ आवाज उठाना बंद नहीं करेंगे. ट्विटर हमारे नेताओं के अकाउंट्स को अनब्लॉक करे."- अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता

ट्विटर अकाउंट बंद करने के विरोध में शनिवार से एआईसीसी के द्वारा सोशल मीडिया पर #SpeakUpAgainstTwitterHypocrisy ट्रेन्ड चलाया जा रहा है. इसके माध्यम से ट्विटर से इन अकाउंट्स को अनब्लॉक करने की जा रही है.

बता दें कि राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन, जितेंद्र सिंह, सुष्मिता देव सहित रिट्वीट करने वाले 5 हजार अकाउंट्स को ट्वीटर ने ब्लॉक कर दिया है.

पटनाः बोधगया स्थित बालिका सुधार गृह (Gaya Shelter Home) में लड़कियों के साथ यौन शोषण (Rape) किए जाने के आरोप के बाद बिहार की राजनीति गर्म हो गई है. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने नीतीश कुमार की सुशासनी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.

इसे भी पढ़ें- बालिका सुधार गृह के भोजन में नशा खिलाकर हो रहा 'गंदा काम', जांच के लिए टीम गठित

"बालिका गृह में लड़की के साथ अन्याय हुआ है. कोर्ट के आदेश के बाद उसे बालिका गृह में रखा गया. लेकिन सुशासन देखिए बिहार का... बालिका गृह में भी लड़की के साथ रेप होता है. यह घटना सुशासनी सरकार को आईना दिखा रही है. जल्द से दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाना चाहिए."- अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता

देखें वीडियो

अजीत शर्मा ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड का जिक्र करते हुए कहा कि यहां तो अब बालिका गृह में भी बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर मामले में दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों को सजा देनी चाहिए.

बता दें कि नवादा जिले की रहने वाली एक लड़की ने नवादा सिविल कोर्ट (Nawada Civil Court) में पत्र देकर बालिका गृह में रात के भोजन में नशीला पदार्थ मिलाकर लड़कियों के साथ यौन शोषण किए जाने का आरोप लगाया है. इसके बाद मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है. वहीं, मामले पर सियासत भी जारी है.

वहीं, इसके अलावा कांग्रेस विधायक दल के नेता ने कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किए जाने को लेकर सीधे-सीधे केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें- बोधगया: बालिका गृह की जांच करने आई राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम, बच्चियों से जाना हाल

"ट्विटर भाजपा सरकार के दवाब में आकर काम न करे. ट्विटर के द्वारा यह कार्रवाई अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है. ट्विटर पर कांग्रेस के नेता केन्द्र सरकार के जन विरोधी नीतियों का लगातार विरोध करते रहे हैं. यही कारण है कि केन्द्र सरकार के दवाब में ट्विटर ने यह कार्रवाई की है. बावजूद हम सरकार के खिलाफ आवाज उठाना बंद नहीं करेंगे. ट्विटर हमारे नेताओं के अकाउंट्स को अनब्लॉक करे."- अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता

ट्विटर अकाउंट बंद करने के विरोध में शनिवार से एआईसीसी के द्वारा सोशल मीडिया पर #SpeakUpAgainstTwitterHypocrisy ट्रेन्ड चलाया जा रहा है. इसके माध्यम से ट्विटर से इन अकाउंट्स को अनब्लॉक करने की जा रही है.

बता दें कि राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन, जितेंद्र सिंह, सुष्मिता देव सहित रिट्वीट करने वाले 5 हजार अकाउंट्स को ट्वीटर ने ब्लॉक कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.