पटनाः लोजपा में हुई टूट (Split In LJP) के बाद रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) के बेटे और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) इन दिनों काफी अलग-थलग पड़े हुए हैं. जिस तरह से वे एक सुर में भाजपा (BJP)का समर्थन करते रहे और 5 सांसदों के बागी हो जाने के बाद भाजपा के हस्तक्षेप की उम्मीद में रहे, लेकिन भाजपा ने उल्टे पारस (Pashupati Kumar Paras) को मंत्री बना दिया. अब चिराग पासवान को विपक्षी दल महागठबंधन में शामिल होने का न्योता दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- 70 साल के नीतीश के सामने होंगे दो युवा बिहारी, 2 सीटों पर उपचुनाव में किसका दिखेगा दम
"चिराग पासवान कहां जाएंगे ये तय करना उनका काम है. मैं तो इतना ही कहूंगा कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने जदयू के खिलाफ यूज किया. और अब जब वक्त निकल गया तो किनारा कर लिया. चिराग पासवान जहां एक तरफ भाजपा से दुत्कारे गए हैं. जदयू ने उनकी पार्टी को तोड़ने में भूमिका निभाई है. अब अगला कदम उनका क्या होगा, इसपर हमलोग सजेशन देने वाले नहीं हैं. मैं समझता हूं कि यह वक्त का तकाजा है कि चिराग पासवान को अब चिराग पासवान को एंटी भाजा और एंटी जदयू दलों के साथ हाथ मिलाना चाहिए और उनलोगों से बदला लेना चाहिए जिन्होंने न सिर्फ उनकी पार्टी को तोड़ा है, बल्कि रामविलास पासवान के परिवार को भी तोड़ा है."- प्रेमचंद्र मिश्रा, कांग्रेस एमएलसी
बता दें कि चिराग पासवान इन दिनों दिल्ली में हैं. बिहार के हाजीपुर से उन्होंने आशीर्वाद यात्रा शुरू की है. इस बीच दिल्ली में राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने चिराग पासवान के आवास पर मुलाकात कर रहे हैं. इधर कांग्रेस की ओर से भी न्योता आ चुका है. अब इस स्थिति में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि चिराग पासवान का आगे स्टैंड क्या रहता है?
इसे भी पढ़ें- नई राजनीति की ओर बिहार: चिराग-तेजस्वी की दिल्ली में हो सकती है मुलाकात