पटना: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी भले ही चुनाव आयोग द्वारा तिथि की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन विभिन्न दलों के नेता अपनी पार्टी के प्रचार और संगठन को मजबूत करने की कोशिशों में जुट गए हैं.
इसी कड़ी में बिहार कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता अपनी पार्टी के संगठन को मजबूत करने, नए लोगों को पार्टी से जोड़ने और चुनाव प्रचार अभियान की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. बिहार कांग्रेस प्रभारी और राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल आज पटना आ रहे हैं. कांग्रेस सूत्रों की माने तो अपने दो दिनों के प्रवास के दौरान गोहिल बिहार कांग्रेस कमिटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. साथ ही लोगों के बिहार के वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी चर्चा करेंगें.
आरजेडी नेताओं से करेंगे मुलाकात
बताया जाता है कि शक्ति सिंह गोहिल आरजेडी नेताओं के साथ भी मुलाकात करेंगे और मांझाी के गठबंधन से अलग होने के बााद के हालात को लेकर भी चर्चा करेंगे. कांग्रेस सूत्रों की माने तो मांझाी के गठबंधन से अलग होने के बाद सीटों को लेकर भी चर्चा होगी और कांग्रेस अब आरजेडी के साथ ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा
दिल्ली कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में आरजेडी और कांग्रेस का गठबंधन पुराना है ऐसे में छोटे राजनीतिक दलों के आने और जाने से महागठबंधन पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. मांझी के जाने के बाद कांग्रेस और आरजेडी मिलकर आपसी तालमेल से सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा कर लेंगे.
वर्चुअल रैली की तैयारी की समीक्षा
बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी के बीच राहुल गांधी की वर्चुअल रैली की तैयारी की भी समीक्षा की जाएगी. बता दें कि एक सितंबर से ही राहुल गांधी की रैली की तैयारी थी. लेकिन महामहिम पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के कारण यह रैली टल गई थी. अब कांग्रेस राहुल गांधी की रैली को भी अंतिम रूप देगी.
महागठबंधन में भीतर मतभेद से इनकार
बता दें कि इससे पहले, कांग्रेस ने महागठबंधन के भीतर किसी भी तरह के मतभेद को खारिज करते हुए शक्ति सिंह गोहिल ने कहा था कि गठबंधन में सब कुछ ठीक है, इसलिए किसी को न तो चेहरे और न ही समन्वय समिति के गठन की चिंता करने की जरूरत नहीं.