पटना: सरकार गठन के शपथ ग्रहण समारोह का महागठबंधन के सभी दलों ने बहिष्कार किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी इस समारोह में जाने से मना कर दिया और कहा कि यह चोरी से बनाई गई सरकार है, इसलिए हम इसका बहिष्कार करते हैं.
महागठबंधन के पक्ष में था जनादेश
मदन मोहन झा ने कहा कि जनादेश महागठबंधन के पक्ष में था. इस सरकार ने सत्ता का दुरुपयोग कर हमारे कई विधायकों को हराया है. नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ तो लिए हैं, लेकिन वह केवल हस्ताक्षर ही कर सकेंगे. सरकार तो बीजेपी चलाएगी. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में जेडीयू की भागीदारी बहुत कम होगी.
नीतीश को देंगे बधाई
सुशील मोदी की उपमुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने पर उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. वहीं, उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक बार फिर से सीएम बनने की बधाई देंगे.
बता दें कि सोमवार शाम 4ः30 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें नीतीश कुमार ने 7वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ-साथ कई विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ दी.