ETV Bharat / state

बिहार में महागठबंधन दो फाड़.. विधान परिषद चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित किए 8 प्रत्याशियों के नाम - Congress Announced 8 MLC Candidate List

बिहार विधान परिषद के 8 उम्मीदवारों का कांग्रेस ने ऐलान कर (Congress Announced 8 MLC Candidate List In Biahr) दिया है. कांग्रेस अब अकेले ही विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जानें 8 उम्मीदवारों के नाम-

कांग्रेस के 8 उम्मीदवारों के नाम घोषित
कांग्रेस के 8 उम्मीदवारों के नाम घोषित
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 9:32 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 9:39 PM IST

पटना : बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव के लिए कांग्रेस अकेले दम पर चुनाव लड़ने के लिए उतर गई है. फिलहाल कांग्रेस ने गुरुवार को 8 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा है कि कटिहार से सुनील कुमार यादव, पश्चिमी चंपारण से मोहम्मद अफाक अहमद, मधुबनी से सुबोध मंडल, बेगूसराय से राजीव कुमार, सीतामढ़ी से नूरी बेगम, सीवान से अशोक कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर से अजय कुमार यादव और सारण से सुशांत कुमार सिंह कांग्रेस के विधान परिषद के उम्मीदवार होंगे.

ये भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद चुनाव: BJP-12, JDU-11 और RLJP एक सीट पर लड़ेगी, HAM और VIP के हाथ खाली

कांग्रेस ने कहा कि कांग्रेस सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा कर रही है. जल्द ही नामों की घोषणा भी होगी. राजेश राठौर ने कहा कि गठबंधन में सीट नहीं मिलने के बाद ही कांग्रेस ने अकेले दम पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था. पार्टी के सह प्रभारी विरेंद्र सिंह राठौर भी लगातार बिहार आकर कार्यकर्ता और नेताओं से बातचीत की थी. फिलहाल 8 सीटों को लेकर सब कुछ साफ हो गया है और इन 8 सूची की घोषणा कांग्रेस की ओर से किया गया है.


बता दें कि बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) के लिए आरजेडी ने 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान (RJD Announces Names of 21 Candidates) पहले ही कर दिया है. एक बार फिर महागठबंधन बिहार में दो फाड़ हो गया है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने 24 में से 21 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की थी. एक सीट पर सीपीआई के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. बाकी दो सीटों पर अभी घोषणा होना बाकी है.

वहीं बीजेपी 12 और जेडीयू 11 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. वहीं पशुपति पारस को अपने कोटे से बीजेपी ने एक सीट दिया हुआ है. बीजेपी के खाते में रोहतास, औरंगाबाद, सारण, सिवान, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, गोपालगंज, बेगूसराय और समस्तीपुर सीटें आईं हैं. जबकि जेडीयू के खाते में पटना, भोजपुर, गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, भागलपुर, मुंगेर, नवादा और मधुबनी सीटें गईं हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Union Minister Pashupati Paras) की आरएलजेपी वैशाली सीट पर उम्मीदवार उतारेगी. अभी बिहार एनडीए ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है.

गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद की जिन 24 सीटों पर चुनाव होने हैं उसमें मतदान लोकल बॉडी से चुनकर आए जनप्रतिनिधि करते हैं. 17 जुलाई 2021 को 19 विधान पार्षदों का कार्यकाल खत्म हो गया था. जबकि तीन विधान पार्षद चुनाव लड़कर विधायक बन गए. दो विधान पार्षदों के निधन के बाद कुल 24 सीटें रिक्त हो गईं. इन्हीं सीटों पर आयोग जल्द ही अधिसूचना जारी कर चुनाव की घोषणा करेगा. आयोग की ओर से तैयारी की जा रही है, आयोग किसी भी समय चुनाव की घोषणा कर सकता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना : बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव के लिए कांग्रेस अकेले दम पर चुनाव लड़ने के लिए उतर गई है. फिलहाल कांग्रेस ने गुरुवार को 8 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा है कि कटिहार से सुनील कुमार यादव, पश्चिमी चंपारण से मोहम्मद अफाक अहमद, मधुबनी से सुबोध मंडल, बेगूसराय से राजीव कुमार, सीतामढ़ी से नूरी बेगम, सीवान से अशोक कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर से अजय कुमार यादव और सारण से सुशांत कुमार सिंह कांग्रेस के विधान परिषद के उम्मीदवार होंगे.

ये भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद चुनाव: BJP-12, JDU-11 और RLJP एक सीट पर लड़ेगी, HAM और VIP के हाथ खाली

कांग्रेस ने कहा कि कांग्रेस सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा कर रही है. जल्द ही नामों की घोषणा भी होगी. राजेश राठौर ने कहा कि गठबंधन में सीट नहीं मिलने के बाद ही कांग्रेस ने अकेले दम पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था. पार्टी के सह प्रभारी विरेंद्र सिंह राठौर भी लगातार बिहार आकर कार्यकर्ता और नेताओं से बातचीत की थी. फिलहाल 8 सीटों को लेकर सब कुछ साफ हो गया है और इन 8 सूची की घोषणा कांग्रेस की ओर से किया गया है.


बता दें कि बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) के लिए आरजेडी ने 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान (RJD Announces Names of 21 Candidates) पहले ही कर दिया है. एक बार फिर महागठबंधन बिहार में दो फाड़ हो गया है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने 24 में से 21 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की थी. एक सीट पर सीपीआई के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. बाकी दो सीटों पर अभी घोषणा होना बाकी है.

वहीं बीजेपी 12 और जेडीयू 11 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. वहीं पशुपति पारस को अपने कोटे से बीजेपी ने एक सीट दिया हुआ है. बीजेपी के खाते में रोहतास, औरंगाबाद, सारण, सिवान, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, गोपालगंज, बेगूसराय और समस्तीपुर सीटें आईं हैं. जबकि जेडीयू के खाते में पटना, भोजपुर, गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, भागलपुर, मुंगेर, नवादा और मधुबनी सीटें गईं हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Union Minister Pashupati Paras) की आरएलजेपी वैशाली सीट पर उम्मीदवार उतारेगी. अभी बिहार एनडीए ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है.

गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद की जिन 24 सीटों पर चुनाव होने हैं उसमें मतदान लोकल बॉडी से चुनकर आए जनप्रतिनिधि करते हैं. 17 जुलाई 2021 को 19 विधान पार्षदों का कार्यकाल खत्म हो गया था. जबकि तीन विधान पार्षद चुनाव लड़कर विधायक बन गए. दो विधान पार्षदों के निधन के बाद कुल 24 सीटें रिक्त हो गईं. इन्हीं सीटों पर आयोग जल्द ही अधिसूचना जारी कर चुनाव की घोषणा करेगा. आयोग की ओर से तैयारी की जा रही है, आयोग किसी भी समय चुनाव की घोषणा कर सकता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : Feb 17, 2022, 9:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.