पटना: राजधानी के होटल मौर्य में सीआईआई की ओर से वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया. इस मौके पर होटल में मौजूद अतिथियों की ओर से सीआईआई की एनुअल रिपोर्ट जारी की गई. इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री श्याम रजक और विजय सिन्हा भी मौजूद रहे. इस दौरान उद्योग मंत्री श्याम रजक में कहा कि देश में उद्यमियों में फैले बिहार के प्रति नकारात्मक सोच को बदलने में बिहार सीआईआई अहम भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योगों को लेकर उद्यमियों के साथ चर्चा की गई कि बिहार उद्योग का विस्तार कैसे हो और उद्योगों को कैसे आगे बढ़ाया जाए.
पूरे देश में सराहा जा रहा बिहार का काम
कार्यक्रम में शामिल श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने कहा बिहार के कार्यों को पूरे देश में सराहा जा रहा है. सड़क, बिजली और कानून की बेहतरी से इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि बिहार कमल उद्योग के लिए पूरी तरह से अनुकूल है. पहले बिहार में मजदूर होते थे लेकिन बिहार में जदयू की सरकार बनते ही मजदूरों को श्रमिक कहा जाने लगा. बिहार के श्रमिक ईमानदार और मेहनतकश हैं. बिहार में लेबर एक्ट के सरलीकरण और स्पेक्टर राज खत्म होने से उद्योगों के हालात सुधरे हैं.
राष्ट्र निर्माण के हित में काम कर रहा सीआईआई
कार्यक्रम में मौजूद बिहार के सीआईआई के चेयरमैन विनोद खेड़िया ने बिहार सरकार को व्यवसायियों के साथ बेहतर संबंध बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बिहार का माहौल बदला है और सीआईआई इसी लगातार राष्ट्र निर्माण के हित में काम कर रहा है.