पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह पंचतत्व में विलीन हो गए. उनके निधन से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है. इसको लेकर प्रदेश के कई जिलों में शोक सभा का आयोजन किया गया.
राजधानी के मसौढी स्थित गांधी मैदान में सार्वजनिक रूप से रघुवंश बाबू के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में सैकड़ों कार्यकर्ता शामित हुए. राजद विधायक रेखा देवी भी शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि रघुवंश बाबू 'मनरेगा मैन' थे, जिन्होंने मंदी के दौर में रोजगार पैदा किए. मनरेगा रघुवंश प्रसाद का ही देन है.
जमुई में सोमवार को राजद कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. स्व. रघुवंश सिंह को श्रद्धांजलि दिया गया. मौके पर मौजूद जिलाध्यक्ष सरयुग प्रसाद यादव ने कहा कि रघुवंश सिंह एक महान समाजवादी नेता थे, जिन्होंने गरीबों की बेहतरी के लिए जीवन भर संघर्ष किया. उनके बारे में जितना भी कहा जाए, वो कम है.
'एक युग का अंत हो गया'
मुंगेर के जमालपुर में छात्र राष्ट्रीय जनता दल ने रघुवंश प्रसाद सिंह के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. श्रद्धांजलि सभाको संबोधित करते हुए राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव सुबोध ताँती ने कहा कि हमने गरीबों के नेता को खो दिया है. ऐसा महसूस होता है कि गरीबों का नेता ही नहीं एक युग का अंत हो गया.
'राजनीति में बड़ी क्षति हुई है'
कैमूर में लोजपा ने भभुआ शहर के रविदास आश्रम में रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. जिला लोजपा अध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता ने कहा कि बिहार के राजनीति में बड़ी क्षति हुई है. हम युवा नेता को उनसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला था. लेकिन रघुवंश प्रसाद सिंह के असमय निधन होने से बिहार के राजनीति थम सी गई है.