पटना: जिले के मोकामा में राजेंद्र सेतु पर भारी मालवाहक वाहनों का परिचालन बंद करने के लिए हाइट गेज बैरियर को और नीचे कर प्रशासन ने ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को हैरत में डाल दिया है. दरअसल, पहले हाइट गेज बैरियर 9 फीट ऊपर लगाया गया था. जिससे ट्रैक्टर और और मिनी ट्रक आसानी से उसे पार कर जाते थे. लेकिन अब बैरियर को 9 फीट से नीचे लाकर 7 फीट तक कर दिया गया है. जिससे अब सिर्फ छोटी गाड़ियां ही सेतु पार कर सकेंगी. बाढ़ के अनुमंडल दंडाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि ऐसा पुल पर भारी और कमर्शियल वाहनों से हो रही ओवरलोडिंग के कारण किया जा रहा है.
ट्रांसपोर्ट व्यवसायी हैं परेशान
प्रशासन ने हाइट गेज बैरियर को पहले एक बार नीचे करने की कोशिश की थी. लेकिन ट्रांसपोर्टरों ने इसका विरोध किया था. जिसके बाद प्रशासन ने इस काम को टाल दिया था. बुधवार रात को प्रशासन ने अचानक बड़ा फैसला लेते हुए बैरियर को दो फीट और नीचे कर मालवाहक वाहनों के परिचालन को स्थायी तौर पर बंद कर दिया. जिससे ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े लोग परेशान हैं. उनका कहना है कि मालवाहक वाहनों का परिचालन बंद होने से लोगों के सामने रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है.
ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन देने वाले था धरना
ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन 24 घंटे की मोहलत मांग धरना प्रदर्शन की तैयारी में थे. लेकिन प्रशासन को इसकी भनक लगते ही पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रातों-रात बैरियर को डाउन कर दिया. ऑपरेशन के दौरान बाढ़ अनुमंडलाधिकारी सुमित कुमार, मोकामा प्रखण्ड विकास अधिकारी सतीश कुमार, अंचलाधिकारी राम प्रवेश राम, घोसवरी थानाध्यक्ष संजीव मौआर, सर्किल इंस्पेक्टर महेश यादव, मरांची थानाध्यक्ष अनिल कुमार, पंचमहाला थानाध्यक्ष नीरज कुमार सहित हाथीदह थाना की पूरी टीम मौजूद रही.