ETV Bharat / state

Commercial Tax Department: 31 जिलों में 40 टीम ने चलाया जांच अभियान, 172 वाहन जब्त

वाणिज्य-कर विभाग द्वारा बिना उचित कागजात के माल ढोने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. शनिवार रात से लेकर रविवार सुबह तक विभाग द्वारा 31 जिलों में वाहन निरीक्षण किया गया. कुल 40 टीमों को इस काम में लगाया गया था. 172 वाहन जब्त किये गये. पढ़ें, विस्तार से.

Commercial Tax Department
Commercial Tax Department
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 15, 2023, 10:56 PM IST

पटना: वाणिज्य-कर विभाग द्वारा शनिवार दिनांक 14 अक्टूबर की रात से 15 अक्टूबर की सुबह 9 बजे तक राज्य के विभिन्न जिलों के मुख्य मार्गों और स्लिप रूटों को चिह्नित करते हुए बड़े पैमाने पर वाहनों का निरीक्षण किया गया. विभाग द्वारा वैसे वाहनों या ट्रांस्पोर्टरों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी, जिनके द्वारा या तो ई-वे बिल के बिना या बीजक से अधिक मूल्य के मालों बिना कागजात के ले जाया जा रहा था.

इसे भी पढ़ेंः Bihar News: दिवाली से पहले 21 पटाखा व्यवसायियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, साढ़े 8 करोड़ का पटाखा जब्त

172 वाहनों को जब्त किया गयाः विभागीय से मिली जानकारी के अनुसार कुल 31 जिलों में वाहन निरीक्षण की कार्रवाई की गयी. इस कार्रवाई हेतु विभाग द्वारा 40 दल का गठन किया गया था, जिसमें कुल 93 पदाधिकारियों को शामिल किया गया था. इस अभियान के तहत जांच के समय प्राप्त विसंगतियों के आधार पर कुल 172 वाहनों को जब्त किया गया. विभागीय आयुक्त डॉ प्रतिमा ने बताया गया कि जब्त वाहनों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा.


किस-किस जिले में कितनी टीम लगी थीः विभाग द्वारा इस अभियान में मुजफ्फरपुर जिला में चार टीम, पूर्णिया एवं भागलपुर जिला में तीन-तीन, गया एवं बेगूसराय जिला में दो-दो टीम लगायी गयी था. इसके अलावा खगड़िया, कटिहार, किशनगंज, फारबिसगंज, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, सीतामढ़ी, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, औरंगाबाद, नवादा, कैमूर, रोहतास, जहानाबाद, सिवान, सारण, गोपालगंज, वैशाली, पटना, भोजपुर, बक्सर एवं मधुबनी जिला में एक-एक टीम लगायी गयी थी.

लगातार की जा रही कार्रवाईः विभागीय आयुक्त ने कहा कि वैसे माल ढोने वाले लीज होल्डरों पर विभाग की पैनी नजर है. ई-वे बिल के बिना या बीजक से अधिक मूल्य के मालों का बिना कागजात परिवहन किया जाता है, उनके विरुद्ध आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. आयुक्त ने बताया कि 04 अक्टूबर एवं 05 अक्टूबर को राजगीर रेलवे स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस के भीपी (व्हेकिल पार्सल) की जांच की गयी तथा कुल 307 बंडल समानों को जब्त किया गया था. विभाग द्वारा कर एवं वसूली हेतु कार्रवाई की जा रही है.

पटना: वाणिज्य-कर विभाग द्वारा शनिवार दिनांक 14 अक्टूबर की रात से 15 अक्टूबर की सुबह 9 बजे तक राज्य के विभिन्न जिलों के मुख्य मार्गों और स्लिप रूटों को चिह्नित करते हुए बड़े पैमाने पर वाहनों का निरीक्षण किया गया. विभाग द्वारा वैसे वाहनों या ट्रांस्पोर्टरों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी, जिनके द्वारा या तो ई-वे बिल के बिना या बीजक से अधिक मूल्य के मालों बिना कागजात के ले जाया जा रहा था.

इसे भी पढ़ेंः Bihar News: दिवाली से पहले 21 पटाखा व्यवसायियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, साढ़े 8 करोड़ का पटाखा जब्त

172 वाहनों को जब्त किया गयाः विभागीय से मिली जानकारी के अनुसार कुल 31 जिलों में वाहन निरीक्षण की कार्रवाई की गयी. इस कार्रवाई हेतु विभाग द्वारा 40 दल का गठन किया गया था, जिसमें कुल 93 पदाधिकारियों को शामिल किया गया था. इस अभियान के तहत जांच के समय प्राप्त विसंगतियों के आधार पर कुल 172 वाहनों को जब्त किया गया. विभागीय आयुक्त डॉ प्रतिमा ने बताया गया कि जब्त वाहनों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा.


किस-किस जिले में कितनी टीम लगी थीः विभाग द्वारा इस अभियान में मुजफ्फरपुर जिला में चार टीम, पूर्णिया एवं भागलपुर जिला में तीन-तीन, गया एवं बेगूसराय जिला में दो-दो टीम लगायी गयी था. इसके अलावा खगड़िया, कटिहार, किशनगंज, फारबिसगंज, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, सीतामढ़ी, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, औरंगाबाद, नवादा, कैमूर, रोहतास, जहानाबाद, सिवान, सारण, गोपालगंज, वैशाली, पटना, भोजपुर, बक्सर एवं मधुबनी जिला में एक-एक टीम लगायी गयी थी.

लगातार की जा रही कार्रवाईः विभागीय आयुक्त ने कहा कि वैसे माल ढोने वाले लीज होल्डरों पर विभाग की पैनी नजर है. ई-वे बिल के बिना या बीजक से अधिक मूल्य के मालों का बिना कागजात परिवहन किया जाता है, उनके विरुद्ध आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. आयुक्त ने बताया कि 04 अक्टूबर एवं 05 अक्टूबर को राजगीर रेलवे स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस के भीपी (व्हेकिल पार्सल) की जांच की गयी तथा कुल 307 बंडल समानों को जब्त किया गया था. विभाग द्वारा कर एवं वसूली हेतु कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.