पटना: थल सेना सप्ताह अभियान को लेकर मसौढ़ी के वीर ओरियारा उच्च विद्यालय में 11 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मोहन नायक छात्रों के बीच पहुंचे. उन्होंने एनसीसी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी देश की युवा का सबसे बड़ा संगठन है. जिसके कंधों पर देश की जिम्मेवारी है. आप एक सहज प्रहरी के रूप में देश की सेवा एवं सुरक्षा का संकल्प लें.
'एनसीसी से जुड़कर राष्ट्र की सेवा करनी चाहिए'
कर्नल मोहन नायक ने कहा कि एनसीसी से जुड़े छात्रों को हर क्षेत्र में सफलता मिल रही है. प्रत्येक साल एक दर्जन से अधिक छात्र सेना के साथ-साथ बीएसएफ, सीआरपीएफ आदि में चयनित हो रहे हैं. इसलिए एनसीसी से जुड़कर राष्ट्र की सेवा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एनसीसी का उद्देश्य ही सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना है.
ये भी पढ़ेंः CPI विधायक की मोदी सरकार से मांग- पहले नेताओं को लगवाया जाए कोरोना का टीका
राष्ट्र की सुरक्षा में करें सहयोग
एनसीसी छात्रों को संबोधित करते हुए सेकंड ऑफिसर पंकज कुमार ने कहा कि आज हमारे देश पर दुश्मनों की गंदी निगाहें हैं. हम सभी को मजबूती के साथ राष्ट्र की सुरक्षा में सहयोग करना चाहिए. इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अर्जुन शर्मा, सूबेदार मेजर एमएस भदौरिया, शिक्षक मुजफ्फर आलम, आशीष कुमार और उपेंद्र कुमार सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे.