पटनाः राजधानी में बुधवार को ईटीवी भारत ने बड़ी प्रमुखता के साथ एक खबर चलाई थी. दरअसल पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के द्वारिका हाई स्कूल में पटना से बाहर गए 200 सिपाही को क्वॉरेंटाइन किया गया है और वो सिपाही कहीं न कहीं बाहर से खाना खरीद कर खाने को मजबूर हैं. जिसके बाद इस खबर का संज्ञान जिलाधिकारी रवि कुमार ने लिया है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में नहीं थी खाने की सुविधा
पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के द्वारिका हाई स्कूल में लॉक डाउन के पहले से छुट्टी पर गए करीब 200 सिपाही वापस लौट आए हैं और उन्हें फिलहाल 30 अप्रैल से ही द्वारिका हाई स्कूल में क्वॉरेंटाइन अवधि में रखा गया है. वहीं, बुधवार को ईटीवी भारत की टीम जब वहां पहुंची, तो वहां मौजूद सिपाहियों ने बताया था की क्वॉरेंटाइन अवधि के दौरान उन लोगों को खाना और पानी मुहैया नहीं करवाया जा रहा है और वह इस गंदगी में रहने को विवश है.
ईटीवी के खबर पर जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान
ईटीवी भारत के खबर पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि ईटीवी भारत के खबर के माध्यम से उन्हें बुद्धा कॉलोनी इलाके के द्वारिका हाई स्कूल में रह रहे सिपाहियों की समस्या की जानकारी हुई और जिला प्रशासन स्तर से सिपाहियों को हो रही कठिनाइयों पर मुकम्मल कार्रवाई की जाएगी.