पटना: शनिवार और रविवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई और लोगों को इससे ठंड से थोड़ी राहत मिली लेकिन एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है. सोमवार से शीतलहर की दूसरी वेव के कारण पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. मौसम विभाग ने बिहार में शीतलहर (Cold wave in Bihar) के सेकंड वेव की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 दिनों के दौरान प्रदेश में भीषण ठंड का असर दिखाई पड़ेगा और इस दौरान आसमान में घना कोहरा छाए रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Bihar School Closed: इन जिलों में बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, जानें कब तक बंद रहेंगे स्कूल
बिहार में ठंड से राहत नहींं: पटना मौसम विभाग के मुताबिक 20 जनवरी तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में औसत न्यूनतम तापमान 6 डिग्री से नीचे आने की संभावना है. पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान किशनगंज में 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं औसत न्यूनतम तापमान 11 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और सुबह के समय कोहरे का घना असर देखने को मिला. वहीं पूरे प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
बिहार में घना कोहरा छाया रहेगा: मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में सतह से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक सर्द पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा का प्रभाव बना हुआ है. अगले 3 दिनों के दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज होने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 2 दिनों में पूरा प्रदेश घना कोहरा की चपेट में आ जाएगा और अगले 3 दिनों में भीषण शीतलहर पूरे प्रदेश में शुरू हो जाएगा और इसको देखते हुए लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी जाती है.