पटना : बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत के लिये वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतने पर जेरेमी लालरिनुंगा और अंचिता शेउली को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
ये भी पढ़ें-CWG 2022 Medal Tally: छह पदकों के साथ छठे स्थान पर पहुंचा भारत
-
India...India....🇮🇳 pic.twitter.com/BQb22mTINu
— Jeremy Lalrinnunga (@raltejeremy) July 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">India...India....🇮🇳 pic.twitter.com/BQb22mTINu
— Jeremy Lalrinnunga (@raltejeremy) July 31, 2022India...India....🇮🇳 pic.twitter.com/BQb22mTINu
— Jeremy Lalrinnunga (@raltejeremy) July 31, 2022
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने कहा कि वेटलिफ्टिंग में जेरेमी लालरिनुंगा और अंचिता शेउली ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. उनकी कड़ी मेहनत, जुनून और दृढ़ संकल्प ने ही आज उन्हें इस मुकाम पर पहुँचाया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि वे निरंतर प्रगति के शीर्ष पर पहुँचें और देश का नाम रौशन करते रहें.
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि जेरेमी लालरिनुंगा और अंचिता शेउली ने गोल्ड मेडल जीतकर भारत को गौरवान्वित किया है. दोनों खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है.
भारत के खाते में 3 गोल्ड: बता दें कि रविवार को भारत के लिए दो युवा वेटलिफ्टरों ने अपने डेब्यू गेम्स में ही सुनहरी सफलता हासिल की थी. इसकी शुरुआत 19 साल के जैरेमी लालरिनुंगा ने की. पुरुषों के 65 किलो में जैरेमी ने भारत के लिए दिन का पहला और गेम्स का दूसरा गोल्ड जीता. फिर दिन के आखिरी इवेंट में पुरुषों के 73 किलो में 20 साल के अचिंत श्यूली ने दिन का दूसरा और कुल तीसरा गोल्ड जीता.
अब तक मिले 6 मेडल: भारत के खाते में अभी तक 6 मेडल आ चुके हैं और सभी मेडल वेटलिफ्टरों ने जीते. वहीं, इससे पहले ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल जीतकर पूरे देश का गौरव और मान बढ़ाया. इस बीच पुरुष हॉकी टीम ने भी जीत के साथ आगाज किया है. टीम ने पहले मुकाबले में घाना को 11-0 से हराया.