पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोक संवाद कार्यक्रम के तहत सोमवार को आम लोगों से रू-ब-रू हुए. इस दौरान एईएस से मुजफ्फरपुर जिले में हो रही बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस पूरे मामले पर नजर रख रहा है. 12 जिले के 22 ब्लॉक बीमारी से प्रभावित है. सभी जगह स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है. सात जिले के सरकारी अस्पतालों में पीडियाट्रिक आइसीयू काम कर रहा है.
हर साल होती है ये बीमारी
वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि, हमारी जानकारी के मुताबिक 11 लोगों की मौत एईएस से हुई है. बरसात से पहले ये बीमारी हर साल बिहार में कहर बरपाती है. स्वास्थ्य विभाग के जरिए इसकी पूरी जांच की जा रही है. साथ ही लोगों में इस बीमारी को लेकर जागरूकता की कमी है. लोगों को जागरूक करना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर साल बच्चों की मौत हो रही है, जो हमारे लिए चिंता का विषय है.
बढ़ रही है मरीजों की संख्या
मालूम हो इन दिनों बिहार में चमकी बुखार का प्रकोप लगातार जारी है. इस बीमारी से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सरकारी आकड़ों के मुताबिक अब तक 11 बच्चों की मौत हो चुकी है. जबकि अन्य सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक इस बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या 36 पहुंच गई है. इस बीमारी से पीड़ित कुल 75 से अधिक मरीज इलाज के लिए अस्पतालों में पहुंच चुके हैं.