ETV Bharat / state

नालंदा की साध्वी के लिए CM नीतीश ने PM मोदी को लिखा पत्र, कही ये बात - cm nitish kumar write a latter to pm modi

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि गंगा की निर्मलता और अविरलता के मुद्दे पर अलग-अलग विशेषज्ञ अपनी विशिष्ट राय रखते हैं. वहीं, इस संदर्भ में मैं विशेष रूप से राज्य सरकार की ओर से 'अविरल गंगा' और 'गंगा की अविरलता में बाधक गाद की समस्या और समाधान' विषय पर सम्मेलन का आयोजन किया गया.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 3:25 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा की साध्वी पद्मावती का अनशन समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि 15 दिसंबर से साध्वी अनशन पर हैं. इसके कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा है. इसलिए केंद्र सरकार उस पर पहल करते हुए उनका अनशन खत्म करवाने की कृपा करें.

पटना
पीएम को लिखा गया लेटर

बता दें कि गंगा की निर्मलता और अविरलता के मुद्दे को लेकर साध्वी पद्मावती अनशन पर बैठी हुई है. इससे उनकी तबीयत खराब होने लगी है. उनके अनशन को लेकर सीएम ने पत्र में लिखा है कि मैंने भी कई अवसरों पर इस विषय पर अपने विचारों से लोगों को अवगत कराया है. इसलिए इस दिशा में पहल होनी चाहिए.

सीएम ने दी जानकारी
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि गंगा की निर्मलता और अविरलता के मुद्दे पर अलग-अलग विशेषज्ञ अपनी विशिष्ट राय रखते हैं. वहीं, इस संदर्भ में मैं विशेष रूप से राज्य सरकार की ओर से 'अविरल गंगा' और 'गंगा की अविरलता में बाधक गाद की समस्या और समाधान' विषय पर सम्मेलन का आयोजन किया गया. इन सम्मेलनों में जल क्षेत्र के समस्याओं के समाधान के लिए कुछ निर्णय लिए गए. जिन्हें पटना घोषणा पत्र और दिल्ली घोषणा पत्र के नाम से जाना जाता है. इन घोषणा पत्रों को आवश्यक कार्रवाई के लिए जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार को भी भेजा गया.

जानकारी देते संवाददाता अविनाश

जल संसाधन मंत्री पुहंचे पत्र लेकर
सीएम नीतीश कुमार के लिखे हुए पत्र को लेकर जल संसाधन मंत्री संजय झा और सांसद कौश्लेन्द्र कुमार सिंह मातृ सदन साध्वी पद्मावती का अनशन समाप्त करने के लिए पहुंचे हैं. ये पत्र गंगा स्वच्छता से जुड़ी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर लिखी गई है.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा की साध्वी पद्मावती का अनशन समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि 15 दिसंबर से साध्वी अनशन पर हैं. इसके कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा है. इसलिए केंद्र सरकार उस पर पहल करते हुए उनका अनशन खत्म करवाने की कृपा करें.

पटना
पीएम को लिखा गया लेटर

बता दें कि गंगा की निर्मलता और अविरलता के मुद्दे को लेकर साध्वी पद्मावती अनशन पर बैठी हुई है. इससे उनकी तबीयत खराब होने लगी है. उनके अनशन को लेकर सीएम ने पत्र में लिखा है कि मैंने भी कई अवसरों पर इस विषय पर अपने विचारों से लोगों को अवगत कराया है. इसलिए इस दिशा में पहल होनी चाहिए.

सीएम ने दी जानकारी
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि गंगा की निर्मलता और अविरलता के मुद्दे पर अलग-अलग विशेषज्ञ अपनी विशिष्ट राय रखते हैं. वहीं, इस संदर्भ में मैं विशेष रूप से राज्य सरकार की ओर से 'अविरल गंगा' और 'गंगा की अविरलता में बाधक गाद की समस्या और समाधान' विषय पर सम्मेलन का आयोजन किया गया. इन सम्मेलनों में जल क्षेत्र के समस्याओं के समाधान के लिए कुछ निर्णय लिए गए. जिन्हें पटना घोषणा पत्र और दिल्ली घोषणा पत्र के नाम से जाना जाता है. इन घोषणा पत्रों को आवश्यक कार्रवाई के लिए जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार को भी भेजा गया.

जानकारी देते संवाददाता अविनाश

जल संसाधन मंत्री पुहंचे पत्र लेकर
सीएम नीतीश कुमार के लिखे हुए पत्र को लेकर जल संसाधन मंत्री संजय झा और सांसद कौश्लेन्द्र कुमार सिंह मातृ सदन साध्वी पद्मावती का अनशन समाप्त करने के लिए पहुंचे हैं. ये पत्र गंगा स्वच्छता से जुड़ी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर लिखी गई है.

Intro:पटना-- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा की साध्वी पद्मावती का अनशन समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है की गंगा की निर्मलता और अविरलता के मुद्दे पर आप सजेस्ट हैं और इस विषय पर आपकी प्रतिबद्धता भी है तथा लगातार आप इसके लिए प्रयत्नशील भी हैं। मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा है कि मैंने भी विभिन्न अवसरों पर एवं पत्रों के द्वारा भी इस विषय पर अपने विचारों से आपको अवगत कराया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि 15 दिसंबर से साध्वी अनशन पर हैं इसके कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा है इसलिए सार्थक पहल कर उनका अनशन समाप्त करने की कृपा करें ।


Body:प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि आप सहमत होंगे कि गंगा की निर्मलता एवं अविरलता के विषय पर विभिन्न विशेषज्ञ अपनी विशिष्ट राय रखते हैं। इस संदर्भ में मैं विशेष रूप से राज्य सरकार द्वारा आयोजित दो कार्यक्रमों का उल्लेख करना चाहूंगा । राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों की राय से परिचित होने के उद्देश्य 25 और 26 फरवरी 2017 को पटना में अविरल गंगा विषय पर एवं नई दिल्ली में 18 और 19 मई को 2017 में ही "गंगा की अविरलता में बाधक गाद की समस्या एवं समाधान" विषय पर सम्मेलन का आयोजन किया गया। इन सम्मेलनों में जल क्षेत्र के समस्याओं के समाधान से संबंधित कुछ निर्णय लिए गए जिन्हें पटना घोषणा पत्र एवं दिल्ली घोषणा पत्र के नाम से जाना जाता है । इन घोषणा पत्रों को आवश्यक कार्रवाई हेतु जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार को भी भेजा गया।
वर्तमान में मुझे अवगत कराया गया है कि गंगा की अविरल एवं निर्मलता के मुद्दे पर नालंदा की साध्वी पद्मावती द्वारा मातृ सदन आश्रम हरिद्वार में 15 दिसंबर, 2019 से ही अनशन किया जा रहा है। लंबे समय से जारी अनशन के कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है इसलिए अनशन समाप्त कराने की आवश्यकता है।


Conclusion:अंत में मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा है कि उपरोक्त परिस्थिति के आलोक में अनुरोध है कि साध्वी पद्मावती मातृ सदन आश्रम हरिद्वार की ओर से उठाए गए मुद्दों पर सार्थक पहल कर उनका अनशन समाप्त कराने की कृपा की जाए।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.