पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा की साध्वी पद्मावती का अनशन समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि 15 दिसंबर से साध्वी अनशन पर हैं. इसके कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा है. इसलिए केंद्र सरकार उस पर पहल करते हुए उनका अनशन खत्म करवाने की कृपा करें.
बता दें कि गंगा की निर्मलता और अविरलता के मुद्दे को लेकर साध्वी पद्मावती अनशन पर बैठी हुई है. इससे उनकी तबीयत खराब होने लगी है. उनके अनशन को लेकर सीएम ने पत्र में लिखा है कि मैंने भी कई अवसरों पर इस विषय पर अपने विचारों से लोगों को अवगत कराया है. इसलिए इस दिशा में पहल होनी चाहिए.
सीएम ने दी जानकारी
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि गंगा की निर्मलता और अविरलता के मुद्दे पर अलग-अलग विशेषज्ञ अपनी विशिष्ट राय रखते हैं. वहीं, इस संदर्भ में मैं विशेष रूप से राज्य सरकार की ओर से 'अविरल गंगा' और 'गंगा की अविरलता में बाधक गाद की समस्या और समाधान' विषय पर सम्मेलन का आयोजन किया गया. इन सम्मेलनों में जल क्षेत्र के समस्याओं के समाधान के लिए कुछ निर्णय लिए गए. जिन्हें पटना घोषणा पत्र और दिल्ली घोषणा पत्र के नाम से जाना जाता है. इन घोषणा पत्रों को आवश्यक कार्रवाई के लिए जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार को भी भेजा गया.
जल संसाधन मंत्री पुहंचे पत्र लेकर
सीएम नीतीश कुमार के लिखे हुए पत्र को लेकर जल संसाधन मंत्री संजय झा और सांसद कौश्लेन्द्र कुमार सिंह मातृ सदन साध्वी पद्मावती का अनशन समाप्त करने के लिए पहुंचे हैं. ये पत्र गंगा स्वच्छता से जुड़ी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर लिखी गई है.