ETV Bharat / state

पौधा लगाकर CM नीतीश कुमार करेंगे वन महोत्सव की शुरुआत, विपक्ष ने मांगा पुराना हिसाब - सीएम नीतीश कुमार

पौधा लगाने की पहल पर सियासत शुरू हो गई है. जहां सत्तापक्ष इसे सकारात्मक रूप से ले रही है. वहीं, विपक्ष पिछले अभियान का लेखा-जोखा मांग रहा है.

सीएम नीतीश करेंगे वन महोत्सव की शुरूआत
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 10:18 AM IST

पटना: हीट स्ट्रोक की मार झेल चुके बिहार में हरियाली की कवायद शुरू की जा रही है. आज सीएम नीतीश कुमार पौधारोपण कर वन महोत्सव की शुरुआत करेंगे. इस पर करोड़ों रूपये खर्च किये जायेंगे. हालांकि विपक्ष सरकार की तरफ से चलाये गए अभियान का हिसाब मांग रही है.

पटना में 1 लाख पौधों का होगा रोपण
भीषण गर्मी की मार जेल चुके बिहार को हरा-भरा करने के लिए पौधा लगाने की शुरूआत आज से की जा रही है. वन महोत्सव के जरिए सूबे में एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. सीएम 15 दिवसीय वन महोत्सव की शुरुआत करेंगे. रोजाना पटना और आसपास एक मुख्य समारोह का आयोजन होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोई एक मंत्री हिस्सा लेंगे. पटना शहर में इसके तहत 1 लाख पौधारोपण किया जायेगा.

पौधा लगाने की पहल पर सियासत शुरू हो गई है. जहां सत्तापक्ष इसे सकारात्मक रूप से ले रही है. वहीं, विपक्ष पिछले अभियान का लेखा-जोखा मांग रहा है. उनका कहना है कि इस तरह की कवायद सरकार की तरफ से पहले भी हो चुकी है.

bjp mla sanjeev chaurasiya
बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया

बिहार में ग्रीन बेल्ट का होगा विस्तार
दीघा से बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार की यह अच्छी पहल है. सरकार ने पौधों को सूखने और जानवरों से सुरक्षित रखने का ध्यान रखा है. अपने विधानसभा में सदस्यता अभियान के साथ-साथ पौधारोपण भी करवायेंगे. सीएम और डिप्टी सीएम के प्रयासों से ही बिहार में हरित आवरण बढ़ा है. सरकार के प्रयास से बिहार में ग्रीन बेल्ट का विस्तार होगा.

rjd mla bhai virendra
राजद विधायक भाई वीरेन्द्र

जनता की गाढ़ी कमाई लूटाई जा रही
वहीं, राजद विधायक भाई वीरेन्द्र ने इस अभियान पर सवालिया निशान लगाया है. सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि पहले भी लाखों पौधे लगाए गए, उनका क्या हुआ. इसका हिसाब सरकार को देना चाहिए. पौधारोपण कार्यक्रम के जरिए जनता की गाढ़ी कमाई को लूटाया जा रहा है. बिल बनेगा, पौधों को पानी नहीं मिलेगा, पौधे सूख जायेंगे. इस कार्यक्रम में करोड़ो रूपए खर्च किए जायेंगे.

सीएम नीतीश करेंगे वन महोत्सव की शुरुआत

अभियान से जूड़ेंगे स्कूली बच्चे
गौरतलब है कि इसके माध्यम से बच्चों को भी इस अभियान से जोड़ने की कोशिश होगी. 9 अगस्त को बिहार पृथ्वी दिवस मुख्य समारोह पटना के बापू सभागार में होगा. इसमें राज्य के सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के बच्चे पृथ्वी को बचाने का संकल्प लेंगे.

पटना: हीट स्ट्रोक की मार झेल चुके बिहार में हरियाली की कवायद शुरू की जा रही है. आज सीएम नीतीश कुमार पौधारोपण कर वन महोत्सव की शुरुआत करेंगे. इस पर करोड़ों रूपये खर्च किये जायेंगे. हालांकि विपक्ष सरकार की तरफ से चलाये गए अभियान का हिसाब मांग रही है.

पटना में 1 लाख पौधों का होगा रोपण
भीषण गर्मी की मार जेल चुके बिहार को हरा-भरा करने के लिए पौधा लगाने की शुरूआत आज से की जा रही है. वन महोत्सव के जरिए सूबे में एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. सीएम 15 दिवसीय वन महोत्सव की शुरुआत करेंगे. रोजाना पटना और आसपास एक मुख्य समारोह का आयोजन होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोई एक मंत्री हिस्सा लेंगे. पटना शहर में इसके तहत 1 लाख पौधारोपण किया जायेगा.

पौधा लगाने की पहल पर सियासत शुरू हो गई है. जहां सत्तापक्ष इसे सकारात्मक रूप से ले रही है. वहीं, विपक्ष पिछले अभियान का लेखा-जोखा मांग रहा है. उनका कहना है कि इस तरह की कवायद सरकार की तरफ से पहले भी हो चुकी है.

bjp mla sanjeev chaurasiya
बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया

बिहार में ग्रीन बेल्ट का होगा विस्तार
दीघा से बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार की यह अच्छी पहल है. सरकार ने पौधों को सूखने और जानवरों से सुरक्षित रखने का ध्यान रखा है. अपने विधानसभा में सदस्यता अभियान के साथ-साथ पौधारोपण भी करवायेंगे. सीएम और डिप्टी सीएम के प्रयासों से ही बिहार में हरित आवरण बढ़ा है. सरकार के प्रयास से बिहार में ग्रीन बेल्ट का विस्तार होगा.

rjd mla bhai virendra
राजद विधायक भाई वीरेन्द्र

जनता की गाढ़ी कमाई लूटाई जा रही
वहीं, राजद विधायक भाई वीरेन्द्र ने इस अभियान पर सवालिया निशान लगाया है. सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि पहले भी लाखों पौधे लगाए गए, उनका क्या हुआ. इसका हिसाब सरकार को देना चाहिए. पौधारोपण कार्यक्रम के जरिए जनता की गाढ़ी कमाई को लूटाया जा रहा है. बिल बनेगा, पौधों को पानी नहीं मिलेगा, पौधे सूख जायेंगे. इस कार्यक्रम में करोड़ो रूपए खर्च किए जायेंगे.

सीएम नीतीश करेंगे वन महोत्सव की शुरुआत

अभियान से जूड़ेंगे स्कूली बच्चे
गौरतलब है कि इसके माध्यम से बच्चों को भी इस अभियान से जोड़ने की कोशिश होगी. 9 अगस्त को बिहार पृथ्वी दिवस मुख्य समारोह पटना के बापू सभागार में होगा. इसमें राज्य के सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के बच्चे पृथ्वी को बचाने का संकल्प लेंगे.

Intro:बिहार में एक बार फिर से हरियाली की कवायद शुरू हो रही है। 1 अगस्त को वन महोत्सव की शुरुआत हो रही है। इस दौरान पूरे बिहार में डेढ़ करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। मजे की बात यह कि ऐसी ही कुछ कवायद पहले भी हुई थी, लेकिन उन पौधों का क्या हुआ यह किसी को नहीं मालूम। तो क्या आगे भी ऐसा ही कुछ होने वाला है। एक खास रिपोर्ट


Body:बिहार ने जिस तरह इस बार प्रकृति की मार जेली जितना तापमान लोगों को इस साल झेलना पड़ा और जिस कदर पानी की कमी राज्य को झेलनी पड़ी उसने सरकार की तमाम योजनाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 1 अगस्त से 15 दिवसीय वन महोत्सव की शुरुआत हो रही है। इस दौरान पूरे राज्य में एक करोड़ पौधे लगाने हैं। लेकिन ऐसी ही कवायद पहले भी हो चुकी है और लाखों पौधे लगाने का दावा सरकार ने किया था लेकिन सरकार के पास इस बात का कोई हिसाब नहीं, कि उन पौधों का क्या हुआ। आखिर कहां गए वह लाखों पौधे जिन पर करोड़ों खर्च किए गए थे।
एक बार फिर करोड़ों खर्च कर पौधे लगाए जा रहे हैं। लेकिन इनका कितना लाभ पर्यावरण को और बिहार के लोगों को मिलेगा इस पर सबकी नजर रहेगी।


Conclusion:1 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 दिवसीय वन महोत्सव की शुरुआत करेंगे। इस दौरान पटना और आसपास प्रतिदिन एक मुख्य समारोह भी होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में किसी विभाग के एक मंत्री भाग लेंगे। आपको बता दें कि पटना शहर में 100000 पौधे लगाए जाने हैं।
इसके साथ साथ बच्चों को भी इस अभियान से जोड़ने की कोशिश होगी। 9 अगस्त को बिहार पृथ्वी दिवस का आयोजन हर साल होता है। इस साल 9 अगस्त को बिहार पृथ्वी दिवस का मुख्य समारोह पटना के बापू सभागार में होगा, जिसमें राज्य के सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के बच्चे पृथ्वी को बचाने का संकल्प लेंगे। बच्चों को इस अभियान से जोड़कर पृथ्वी को बचाने का प्रयास होगा।
विपक्ष सरकार के इन प्रयासों पर फिर से सवाल खड़े कर रहा है राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि पहले भी जो लाखों पौधे लगाए गए उनका क्या हुआ इसका हिसाब तो सरकार को देना ही चाहिए उधर बीजेपी का कहना है कि सरकार की यह कवायद निश्चित तौर पर आगे रंग लाएगी बीजेपी नेता संजीव चौरसिया ने कहा नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के प्रयासों से ही बिहार में हरित आवरण बड़ा है अब इस दिशा में जो प्रयास हो रहे हैं उससे बिहार में ग्रीन बेल्ट का और विस्तार होगा।
अब देखना है कि सरकार के यह दावे और सरकार की यह पूरी कवायद क्या रंग लाती है। या फिर अगले साल सरकार इस बात का रोना रोएगी कि उसने जो पौधे लगाए हैं, उनका क्या हुआ इसकी कोई जानकारी उसे नहीं है।


भाई वीरेंद्र राजद नेता
संजीव चौरसिया बीजेपी नेता
पीटीसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.