पटनाः बिहार में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है. रोज नए आंकड़े लोगों को डराने के लिए काफी हैं. सोमवार को बिहार में कोरोना के 935 नए संक्रमित पाए गए.
ये भी पढ़ेंः कोरोना के सेकेंड वेभ में काफी संख्या में बच्चे हो रहे संक्रमित
मतलब साफ है कि आंकड़ा अब हजार के करीब पहुंच चुका है. ऐसे में सरकार का चिंतित होना लाजमी भी है. तभी तो पहले सरकार ने शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद एक्टिव मोड में आ गए हैं.
मंगलवार को सीएम करेंगे बैठक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को सभी जिले के डीएम और एसपी के साथ बैठक करेंगे. इसकी जानकारी स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत ने दी है.
कयास लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के अधिकारियों को सख्ती से निपटने का आदेश देंगे. खैर इस तरह से मुख्यमंत्री का बैठक बुलाना अपने आप में संदेश देने के लिए काफी है कि सरकार इस मुद्दे को सख्ती से निपटना चाह रही है.