पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक में कई एजेंडे पर मुहर लग सकती है. पिछले दो सप्ताह के बाद मुख्यमंत्री कैबिनेट की बैठक कर रहे हैं. बिहार में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद लॉकडाउन लगाया गया है. इसे 8 जून तक बढ़ा दिया गया है. सरकार कई बड़े कदम उठा रही है. ऐसे में कैबिनेट में भी कुछ बड़े फैसले पर मुहर लग सकती है.
यह भी पढ़ें- अगर आप पटना में रहते हैं तो अपने DM से जानिए लॉकडाउन 4 की पूरी शर्तें, क्या रहेगा खुला क्या बंद
12ः15 बजे से होगी बैठक
कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे. 12:15 बजे से यह बैठक शुरू होगी. कोरोना के मामले बढ़ने के बाद से मुख्यमंत्री लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही कैबिनेट और अन्य बैठकें कर रहे हैं.
सीएम आवास से करेंगे बैठक
मुख्यमंत्री सीएम आवास के संकल्प से इस बैठक को करेंगे. कैबिनेट मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा के अनुसार विभागीय अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव या फिर सचिव के कार्यालय कक्ष से बैठक में भाग लेंगे.
यह भी पढ़ें- मांझी की 'VIP' मुलाकात: बिहार में राजनीतिक उलटफेर के संकेत!