पटना: राजधानी में भाकपा माले के राज्य सचिव कामरेड कुणाल और पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने बिहार सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि सरकार की लापरवाही के कारण आज करोड़ों जिंदगी संकट में पड़ गई है. इसके खिलाफ आगामी 4 अगस्त को पूरे उत्तरी बिहार में यानी गोपालगंज से लेकर कटिहार तक नीतीश कुमार का पुतला दहन किया जाएगा.
बिहार में डबल इंजन की सरकार फेल
भाकपा माले के नेता धीरेंद्र झा ने कहा कि बिहार में कहने को तो डबल इंजन की सरकार है. लेकिन लोगों के लिए बाढ़ से बचने का आज तक कोई समाधान नहीं निकल सका. कोरोना महामारी का भी वहीं हाल है. दिन प्रतिदिन संख्या बढ़ती जा रही है. सरकार कहने को तो कह रही है कि व्यापक व्यवस्था की गई है. लेकिन कहीं ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है. लोगों को अभी भी काफी परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें:-ग्राउंड रिपोर्टः कम्युनिटी किचन में लगा ताला, तटबंध पर भूखे-प्यासे रह रहे हैं एक हजार परिवार
भाकपा माले के नेता ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि उत्तर बिहार के जिलों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करें. साथ ही कोरोना महामारी में तबाह हो चुके किसान मजदूर जिनके परिवार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हैं उन्हें 25-25 हजार की सहायता राशि सरकार तत्काल दे. साथ ही लोगों के लिए पर्याप्त मात्रा में फूड पैकेट्स व पानी की व्यवस्था करें.