पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली योजना की दो चरणों की यात्रा कर चुके हैं. अब तीसरे चरण की तैयारी पूरी हो चुकी है. इस चरण में मुख्यमंत्री सात जिलों में जाएंगे, जहां जल जीवन हरियाली के साथ सात निश्चय और अन्य योजनाओं की समीक्षा करेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम
- मुख्यमंत्री 17 दिसंबर को कैमूर के भगवानपुर प्रखंड के ओसान, रोहतास के दिनारा प्रखंड और औरंगाबाद के कुटुंबा प्रखंड में जाएंगे.
- 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री नवादा के रजौली प्रखंड के प्राण चक, जहानाबाद के अमथुआ और अरवल के कुर्था प्रखंड के लारी जाएंगे.
- 18 दिसंबर को ही गया में शाम 5 बजे मुख्यमंत्री कैबिनेट की बैठक करेंगे.
- 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री गया के मुहरा प्रखंड के तीतर मानपुर प्रखंड के लखनपुर ग्राम पंचायत में जाएंगे और गांधी मैदान में सम्मेलन करेंगे.
CM नीतीश योजना को लेकर गंभीर
जल जीवन हरियाली यात्रा पर सीएम नीतीश कुमार पूरी तरह से फोकस कर रहे हैं. इस क्रम में सरकार ने 1,32,000 से अधिक जल संरचनाओं का सर्वे करवाया है. इसमें से बड़ी संख्या में जल स्त्रोत अतिक्रमत हैं, जिसे अतिक्रमण मुक्त कराने का काम शुरू किया जाना है. साथ ही नए जल संरचनाओं का निर्माण भी हो रहा है.
इस यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसी सभी योजनाओं के जीर्णोद्धार के कार्यों को देखने जा रहे हैं, जो जनता के लिए चलाईं जा रही है. 19 जनवरी को मानव श्रृंखला भी जल जीवन हरियाली के मुद्दे पर ही बनाया जाना है, उसको लेकर भी दिशा-निर्देश दे रहे हैं.