ETV Bharat / state

तेजस्वी की यात्रा पर CM नीतीश का निशाना, बोले- मेहनती लोगों के लिए यहां है पर्याप्त रोजगार - CM NITISH LATEST NEWS

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपने जन्मदिन के अवसर पर गांधी मैदान पटना से चुनावी संग्राम का विधिवत आगाज किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां पर कुछ लोग केवल जुबान चलाने में तेज है. उन्होंने कहा कि हम काम करने में विश्वास रखते हैं. जनता के सेवा के लिए हर संभव कार्य किया.

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 9:28 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 9:43 PM IST

पटना: विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में चुनावी चहलकदमी शुरू हो चुकी है. इसको लेकर रविवार को राजधानी स्थित गांधी मैदान से जदयू प्रमुख सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. लोगों को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि यहां कि सियासत में कुछ लोग केवल जुबान चलाते हैं, उन्हें प्रदेश से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि हम काम करने में विश्वास रखते हैं. आगे भी जनता की सेवा और बिहार के विकास के लिए हर संभव कार्य करेंगे.

'जनता के विकास के लिए किया हर संभव कार्य'
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि सूबे में अपराध पर नियंत्रण के साथ-साथ न्‍याय और विकास हुआ है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को यहां केवल अपराध दिखता है, यहां पर हुए विकास कार्य उन्हें नहीं दिखते. सीएम नीतीश ने कहा कि हम काम करने वाले लोग हैं. जनता ने जो जिम्मेदारी दी है, उसका दायित्व निभा रहे हैं. वहीं, तेजस्वी यादव के साथ विधानसभा में हुए एकांत मुलाकात से शुरू हुई अटकलों पर भी सीएम नीतीश कुमार ने विराम लगाया. उन्होंने किसी को भ्रम में न रहने की बात कही. सीएम ने कहा कि एनडीए बिहार में मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी और 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

कार्यकर्ताओं की भीड़
कार्यकर्ताओं की भीड़

'विकास से लेकर पर्यावरण तक के लिए किया काम'
सीएम नीतीश ने कहा कि हमने पिछले 15 साल में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी सहित महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण सब पर काम किया है. उन्होंने एनपीआर, एनआरसी और जातीय जनगणना की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि यह देश सबके लिए है. कोई भी ताकत इस देश को दूसरी दिशा में लेकर नहीं जा सकती. देश एकजुट है और एकजुट ही रहेगा. वहीं, तेजस्वी की बेरोजगारी यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. विपक्ष के लोग खुद बेरोजागार हैं. इसलिए वे लोग रोजगार की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेहनती लोगों के लिए बिहार में पर्याप्त संख्या में रोजगार है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गौरतलब है कि बिहार में साल के आखिर यानी अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. लेकिन यहां पर सभी सियासी दलों ने अभी से ही एड़ी-चोटी की जोड़ लगानी शुरू कर दी है. इसी क्रम में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपने जन्मदिन के अवसर पर चुनावी संग्राम का विधिवत आगाज किया.

पटना: विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में चुनावी चहलकदमी शुरू हो चुकी है. इसको लेकर रविवार को राजधानी स्थित गांधी मैदान से जदयू प्रमुख सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. लोगों को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि यहां कि सियासत में कुछ लोग केवल जुबान चलाते हैं, उन्हें प्रदेश से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि हम काम करने में विश्वास रखते हैं. आगे भी जनता की सेवा और बिहार के विकास के लिए हर संभव कार्य करेंगे.

'जनता के विकास के लिए किया हर संभव कार्य'
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि सूबे में अपराध पर नियंत्रण के साथ-साथ न्‍याय और विकास हुआ है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को यहां केवल अपराध दिखता है, यहां पर हुए विकास कार्य उन्हें नहीं दिखते. सीएम नीतीश ने कहा कि हम काम करने वाले लोग हैं. जनता ने जो जिम्मेदारी दी है, उसका दायित्व निभा रहे हैं. वहीं, तेजस्वी यादव के साथ विधानसभा में हुए एकांत मुलाकात से शुरू हुई अटकलों पर भी सीएम नीतीश कुमार ने विराम लगाया. उन्होंने किसी को भ्रम में न रहने की बात कही. सीएम ने कहा कि एनडीए बिहार में मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी और 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

कार्यकर्ताओं की भीड़
कार्यकर्ताओं की भीड़

'विकास से लेकर पर्यावरण तक के लिए किया काम'
सीएम नीतीश ने कहा कि हमने पिछले 15 साल में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी सहित महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण सब पर काम किया है. उन्होंने एनपीआर, एनआरसी और जातीय जनगणना की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि यह देश सबके लिए है. कोई भी ताकत इस देश को दूसरी दिशा में लेकर नहीं जा सकती. देश एकजुट है और एकजुट ही रहेगा. वहीं, तेजस्वी की बेरोजगारी यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. विपक्ष के लोग खुद बेरोजागार हैं. इसलिए वे लोग रोजगार की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेहनती लोगों के लिए बिहार में पर्याप्त संख्या में रोजगार है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गौरतलब है कि बिहार में साल के आखिर यानी अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. लेकिन यहां पर सभी सियासी दलों ने अभी से ही एड़ी-चोटी की जोड़ लगानी शुरू कर दी है. इसी क्रम में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपने जन्मदिन के अवसर पर चुनावी संग्राम का विधिवत आगाज किया.

Last Updated : Mar 1, 2020, 9:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.