ETV Bharat / state

जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान सोमवार को इन जिलों में होंगे CM नीतीश, जानें पूरा शेड्यूल - cm nitish schedule of visit

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को कटिहार, अररिया और किशनगंज के दौरे पर हैं. जानकारी के मुताबिक सीएम रात में पूर्णिया में रुकेंगे.

नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 9:49 AM IST

पटना: जल जीवन हरियाली अभियान के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को कटिहार, अररिया और किशनगंज के दौरे पर हैं. वे इन सभी जिलों में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेगें. साथ ही तालाब और पोखरों का जीर्णोद्धार करेंगे. जानकारी के मुताबिक सीएम रात में पूर्णिया में रुकेंगे.

जानें मुख्यमंत्री का पूरा कार्यक्रम : कटिहार में सीएम नीतीश

  • 11 बजे कोढ़ा प्रखंड स्थित रौतारा पोखर पहुंचेंगे सीएम
  • रौतारा पोखर में नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण के साथ मत्स्य पालन का लेंगे जायजा
  • निकटवर्ती खेतों में ड्रिप सिंचाई और इंटर क्रॉपिंग का करेंगे अवलोकन
  • औषधीय वाटिका का भी सीएम करेंगे अवलोकन
  • ग्राम पंचायत में उत्क्रमित मध्यम विद्यालय और अन्य भवनों में वर्षा जल संचयन का करेंगे निरीक्षण
  • सोलर आधारित ऑयरन मुक्त पेयजल प्लांट का भी करेंगे अवलोकन
  • लगभग 60 से 70 मिनट होगा सीएम नीतीश का ठहराव
    patna
    नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

अररिया में सीएम का ऐसा होगा कार्यक्रम :

  • लगभग साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्री अररिया पहुंचेंगे
  • वहां वे हायातपुर प्रखंड के राजा तलाब का जीर्णोद्धार करेंगे
  • सीएम मत्स्य पालन और वृक्षारोपण कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
  • साथ ही ग्राम पंचायत के पास बने राजोखर चौर क्षेत्र में निर्मित निजी तालाब का भी अवलोकन करेंगे
  • लगभग 1:30 बजे सीएम अररिया कॉलेज अररिया में जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर सभा को संबोधित करेंगे

ये भी पढ़ें: लालू का नीतीश और बीजेपी पर तंज- 'एक गिरगिटिया, दूसरा खिटपिटिया...शासन घटिया'

3 बजे किशनगंज पहुंचेंगे सीएम

  • कार्यक्रम के अनुसार सीएम नीतीश 3 बजे किशनगंज पहुंचेंगे
  • यहां वे भातडाला पोखर का जीर्णोद्धार करेंगे
  • इसके बाद वे वृक्षारोपण और सौंदर्यीकरण का अवलोकन करेंगे
  • भातडाला पोखर के पास बने प्लस टू हाईस्कूल मैदान में वर्षा जल संचयन और प्रदर्शनियों का निरीक्षण करेंगे
  • ठाकुरगंज प्रखंड के प्लस टू हाईस्कूल मैदान में उतरेंगे सीएम

पटना: जल जीवन हरियाली अभियान के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को कटिहार, अररिया और किशनगंज के दौरे पर हैं. वे इन सभी जिलों में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेगें. साथ ही तालाब और पोखरों का जीर्णोद्धार करेंगे. जानकारी के मुताबिक सीएम रात में पूर्णिया में रुकेंगे.

जानें मुख्यमंत्री का पूरा कार्यक्रम : कटिहार में सीएम नीतीश

  • 11 बजे कोढ़ा प्रखंड स्थित रौतारा पोखर पहुंचेंगे सीएम
  • रौतारा पोखर में नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण के साथ मत्स्य पालन का लेंगे जायजा
  • निकटवर्ती खेतों में ड्रिप सिंचाई और इंटर क्रॉपिंग का करेंगे अवलोकन
  • औषधीय वाटिका का भी सीएम करेंगे अवलोकन
  • ग्राम पंचायत में उत्क्रमित मध्यम विद्यालय और अन्य भवनों में वर्षा जल संचयन का करेंगे निरीक्षण
  • सोलर आधारित ऑयरन मुक्त पेयजल प्लांट का भी करेंगे अवलोकन
  • लगभग 60 से 70 मिनट होगा सीएम नीतीश का ठहराव
    patna
    नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

अररिया में सीएम का ऐसा होगा कार्यक्रम :

  • लगभग साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्री अररिया पहुंचेंगे
  • वहां वे हायातपुर प्रखंड के राजा तलाब का जीर्णोद्धार करेंगे
  • सीएम मत्स्य पालन और वृक्षारोपण कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
  • साथ ही ग्राम पंचायत के पास बने राजोखर चौर क्षेत्र में निर्मित निजी तालाब का भी अवलोकन करेंगे
  • लगभग 1:30 बजे सीएम अररिया कॉलेज अररिया में जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर सभा को संबोधित करेंगे

ये भी पढ़ें: लालू का नीतीश और बीजेपी पर तंज- 'एक गिरगिटिया, दूसरा खिटपिटिया...शासन घटिया'

3 बजे किशनगंज पहुंचेंगे सीएम

  • कार्यक्रम के अनुसार सीएम नीतीश 3 बजे किशनगंज पहुंचेंगे
  • यहां वे भातडाला पोखर का जीर्णोद्धार करेंगे
  • इसके बाद वे वृक्षारोपण और सौंदर्यीकरण का अवलोकन करेंगे
  • भातडाला पोखर के पास बने प्लस टू हाईस्कूल मैदान में वर्षा जल संचयन और प्रदर्शनियों का निरीक्षण करेंगे
  • ठाकुरगंज प्रखंड के प्लस टू हाईस्कूल मैदान में उतरेंगे सीएम
Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.