ETV Bharat / state

शराब के धंधे में लिप्त बड़े व्यापारियों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई- CM नीतीश - पटना में नीतीश कुमार की बैठक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल संसाधन विभाग की महत्वपूर्ण हर खेत को पानी पहुंचाने की योजना को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा की. इसके अलावा शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव, डीजीपी और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव और आला अधिकारियों के साथ समीक्षा की.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 9:42 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिवालय में एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार 5 घंटे से अधिक विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की. पहले हर खेत तक पानी पहुंचाने की योजना को लेकर जल संसाधन विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. उसके बाद शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से रिपोर्ट लिया. दोनों बैठकों में उन्होंने कई निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने हर खेत को पानी पहुंचाने को लेकर अधिकारियों से कहा कि हम लोगों ने जो लक्ष्य तय किया है, उस पर काम करें.

सीएम ने समीक्षा बैठक में दिए कई निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल संसाधन विभाग की महत्वपूर्ण हर खेत को पानी पहुंचाने की योजना को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा की. समीक्षा बैठक में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन और मुख्य सचिव दीपक कुमार के साथ सभी आला अधिकारी मौजूद थे. बैठक में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद की ओर से प्रस्तुतीकरण दिया गया. मुख्यमंत्री ने उसके बाद अधिकारियों को लक्ष्य के अनुसार काम करने का निर्देश दिया.

बैठक में मुख्यमंत्री की प्रमुख बातेंः

  • सीएम ने कहा कि प्रदेश के हर क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. हर गांव-हर टोले, सिंचित और असिंचित क्षेत्र और जल स्त्रोत और कमांड एरिया को चिन्हित करने का कार्य तेजी से करें.
  • जमीनी स्तर पर इसका आकलन करें. किसानों से भी इस संबंध में सुझाव लें कि उनके इलाके में किस प्रकार की सिंचाई से उन्हें सहूलियत होगी.
  • मौसम के अनुकूल खेती के लिए माइक्रो इरिगेशन ड्रिप स्प्रिंकलर इरिगेशन के लिए किसानों को प्रेरित करें.
  • भूगर्भ जल संरक्षण के लिए सभी को जागरूक और प्रेरित करते रहें.

शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव, डीजीपी और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव और आला अधिकारियों के साथ समीक्षा की.

देखें वीडियो

सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देशः

  • विशेष ड्राइव चलाकर शराब के डिस्ट्रीब्यूशन एवं सप्लाई चेन सिस्टम को ध्वस्त करें.
  • शराब के धंधे में लिप्त बड़े लोगों की गिरफ्तारी करें.
  • असली धंधेबाज को पकड़ने में सख्ती दिखाएं.
  • एक्साइज एवं प्रोहिबिशन की सेंट्रल कमांड टीम पूरी मुस्तैदी से काम करें.
  • शराब की तस्करी वाले मार्गों को चिह्नित कर उस पर विशेष निगरानी रखें.
  • बॉर्डर एरिया पर भी विशेष नजर रखें.

बैठक के बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद मीडिया कर्मियों को जानकारी दी और कहा कि पहले ही हमने कहा था कि सप्ताह में एक दिन जरूर आएंगे, बैठक करेंगे और फाइलों का भी निपटाना यही करेंगे.

ये भी पढ़ेंः दर्द-ए-नीतीश! कैबिनेट विस्तार पर बोले मुख्यमंत्री- पहले कहां इतनी देर होती थी

शराबबंदी पर नीतीश की सख्ती
हर खेत तक पानी पहुंचाने की बड़ी योजना है. वहीं, शराबबंदी के अब 4 साल होने वाले हैं. ऐसे में जब शराबबंदी को लेकर कई सवाल विपक्ष की ओर से उठाए जाते रहे हैं. मुख्यमंत्री ने सख्ती से पूरे मामले में अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिवालय में एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार 5 घंटे से अधिक विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की. पहले हर खेत तक पानी पहुंचाने की योजना को लेकर जल संसाधन विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. उसके बाद शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से रिपोर्ट लिया. दोनों बैठकों में उन्होंने कई निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने हर खेत को पानी पहुंचाने को लेकर अधिकारियों से कहा कि हम लोगों ने जो लक्ष्य तय किया है, उस पर काम करें.

सीएम ने समीक्षा बैठक में दिए कई निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल संसाधन विभाग की महत्वपूर्ण हर खेत को पानी पहुंचाने की योजना को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा की. समीक्षा बैठक में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन और मुख्य सचिव दीपक कुमार के साथ सभी आला अधिकारी मौजूद थे. बैठक में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद की ओर से प्रस्तुतीकरण दिया गया. मुख्यमंत्री ने उसके बाद अधिकारियों को लक्ष्य के अनुसार काम करने का निर्देश दिया.

बैठक में मुख्यमंत्री की प्रमुख बातेंः

  • सीएम ने कहा कि प्रदेश के हर क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. हर गांव-हर टोले, सिंचित और असिंचित क्षेत्र और जल स्त्रोत और कमांड एरिया को चिन्हित करने का कार्य तेजी से करें.
  • जमीनी स्तर पर इसका आकलन करें. किसानों से भी इस संबंध में सुझाव लें कि उनके इलाके में किस प्रकार की सिंचाई से उन्हें सहूलियत होगी.
  • मौसम के अनुकूल खेती के लिए माइक्रो इरिगेशन ड्रिप स्प्रिंकलर इरिगेशन के लिए किसानों को प्रेरित करें.
  • भूगर्भ जल संरक्षण के लिए सभी को जागरूक और प्रेरित करते रहें.

शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव, डीजीपी और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव और आला अधिकारियों के साथ समीक्षा की.

देखें वीडियो

सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देशः

  • विशेष ड्राइव चलाकर शराब के डिस्ट्रीब्यूशन एवं सप्लाई चेन सिस्टम को ध्वस्त करें.
  • शराब के धंधे में लिप्त बड़े लोगों की गिरफ्तारी करें.
  • असली धंधेबाज को पकड़ने में सख्ती दिखाएं.
  • एक्साइज एवं प्रोहिबिशन की सेंट्रल कमांड टीम पूरी मुस्तैदी से काम करें.
  • शराब की तस्करी वाले मार्गों को चिह्नित कर उस पर विशेष निगरानी रखें.
  • बॉर्डर एरिया पर भी विशेष नजर रखें.

बैठक के बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद मीडिया कर्मियों को जानकारी दी और कहा कि पहले ही हमने कहा था कि सप्ताह में एक दिन जरूर आएंगे, बैठक करेंगे और फाइलों का भी निपटाना यही करेंगे.

ये भी पढ़ेंः दर्द-ए-नीतीश! कैबिनेट विस्तार पर बोले मुख्यमंत्री- पहले कहां इतनी देर होती थी

शराबबंदी पर नीतीश की सख्ती
हर खेत तक पानी पहुंचाने की बड़ी योजना है. वहीं, शराबबंदी के अब 4 साल होने वाले हैं. ऐसे में जब शराबबंदी को लेकर कई सवाल विपक्ष की ओर से उठाए जाते रहे हैं. मुख्यमंत्री ने सख्ती से पूरे मामले में अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.