पटनाः सीएम नीतीश कुमार ने जेडीयू प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा की. इस दौरान चुनाव में पार्टी के हारे हुए प्रत्याशियों से भी मुलाकात की. बैठक में उनके साथ जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी सहित कई नेता मौजूद थे.
प्रत्याशियों ने सीएम को बताए हार के कारण
बैठक में नीतीश कुमार ने पार्टी नेताओं से विधानसभा चुनाव में हुए हार के कारणों पर चर्चा की. इस क्रम में हारे हुए प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्र की वस्तुस्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. इस दौरान नीतीश कुमार ने नेताओं का हौसला बढ़ाया और कहा कि संगठन में नए सिरे से ऊर्जा भरने की जरूरत है.
खबर की प्रमुख बिंदुः
- सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी प्रदेश कार्यालय नेताओं के साथ की बैठक
- बैठक में विधानसभा चुनाव में हार के कारणों पर चर्चा
- हारे हुए प्रत्याशियों ने सीएम को बताए हार के कारण
- सीएम ने नेताओं का बढ़ाया हौसला
- बैठक में मंत्री विजय चौधरी और अशोक चौधरी सहित कई नेता थे मौजूद