पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों (Flood Affected Areas) का हवाई सर्वेक्षण (Aerial Survey) किया. मंगलवार को मुख्यमंत्री ने पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर एवं सीतामढ़ी आदि जिलों के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण (Aerial Survey) किया. इसके बाद उन्होंने 1, अणे मार्ग स्थित आपदा प्रबंधन एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों और बाढ़ प्रभावित जिलों के डीएम के साथ समीक्षा की.
इसे भी पढ़ेंः मोदी 2.0 : पहला मंत्रिमंडल विस्तार बुधवार को, सभी नेता पहुंचे दिल्ली
"जून में पहले कभी इतनी वर्षा नहीं हुई थी. इस बार अधिक वर्षा होने के कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. आज हवाई सर्वेक्षण के करके हालात वस्तु स्थिति से अवगत हुये. कई जगहों पर पानी का फैलाव है. खेतों में भी पानी फैला है."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार
डीएम को हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित जिलों के डीएम को हवाई सर्वेक्षण के लिए हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं, जिलों की स्थिति की जानकारी लेने के बाद क्षति का आकलन करने का निर्देश दिया. सीएम ने हवाई सर्वेक्षण के दौरान कृषि विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग के भी अधिकारियों को मौजूद रहने का निर्देश दिया है. इसके बाद उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सरकार के खजाने पर सबसे पहला हक आपदा पीड़ितों का है. इस लिए लोगों की पर प्रकार से मदद करनी है.
बैठक में सीएम ने और क्या कहा
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है, इसलिए उनकी क्षति का आकलन करने के बाद तत्काल उन्हें राहत पहुंचाई जाएगी. वहीं आम लोगों से राहत शिविरों में कोरोना जांच और टीका लगवाने की अपील की. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो लोग इस दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं, उनकी देखभाल की अलग व्यवस्था की जाए.
इसे भी पढ़ेंः हवाई सर्वेक्षण के बाद CM नीतीश ने की समीक्षा बैठक, कल मिथिलांचल के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का करेंगे एरियल सर्वे
विभाग के अधिकारियों ने दी जानकारी
बैठक में जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस ने हवाई सर्वेक्षण के दौरान जिलावार नदियों के जलस्तर की स्थिति की जानकारी दी. पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर एवं सीतामढ़ी जिले के जिलाधिकारियों ने बाढ़ के हालात और बचाव कार्यों की जानकारी दी. वहीं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने आपदा राहत कार्यों के संबंध में जानकारी दी.
बैठक में कौन-कौन हुए शामिल
बैठक में जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य प्रत्यय अमृत, जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस मौजूद थे. जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी तथा पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर एवं सीतामढ़ी जिले के जिलाधिकारी जुड़े हुए थे.