पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सीएम आवास के संकल्प में कृषि विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे हैं. कृषि विभाग की ओर कृषि मार्केटिंग को लेकर जो प्रयास हो रहे हैं, उसका रिप्रेजेंटेशन दिया जा रहा है. बैठक में कृषि मंत्री और बिहार सरकार के आला अधिकारी भी मौजूद हैं. बिहार में कृषि रोड मैप 3 अभी लागू है. उसमें कृषि उत्पादों को बाजार मुहैया कराने पर भी काम हो रहा है.
ये भी पढ़ें: आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बिहार कैबिनेट की बैठक, कई एजेंडों पर लगेगी मुहर
बिहार के कई कृषि उत्पाद लगातार बिहार से बाहर भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. बिहार सरकार की ओर से इस संबंध में लगातार प्रयास हो रहे हैं. अधिक से अधिक बाजार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. आज की बैठक में रिप्रेजेंटेशन के बाद मुख्यमंत्री जरूरी दिशा-निर्देश दे सकते हैं.