ETV Bharat / state

मोकामा पहुंचे CM नीतीश, उद्भव परियोजना का किया निरीक्षण - JDU leader Nalini Ranjan Sharma

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी उद्भव योजना को तकरीबन 28 सौ करोड़ रुपये आवंटित है. इस प्रोजेक्ट से गंगा नदी का जल हाथीदह से नालंदा, नवादा और गया तक पहुंचाया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परियोजना से संबंधित जानकारी हासिल की.

पटना
पटना
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 3:50 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 7:58 PM IST

पटना: जिले में शुक्रवार को मोकामा स्थित मरांची पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम गंगा उद्भव प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य की समीक्षा की. इस दौरान मौके पर उन्होंने कार्य प्रगति का निरीक्षण करते हुए यहां मौजूद संबंधित अधिकारियों को इसे ससमय पूरा करने का आदेश दिया. साथ ही सीएम नीतीश ने प्रोजेक्ट निर्माण का जायजा भी लिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी उद्भव योजना को तकरीबन 28 सौ करोड़ रुपये आवंटित है. इस प्रोजेक्ट से गंगा नदी का जल हाथीदह से नालंदा, नवादा और गया तक पहुंचाया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परियोजना से संबंधित जानकारी हासिल की. वहीं नीतीश कुमार के साथ जल संसाधन विभाग के मंत्री, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, जेडीयू नेता नलिनी रंजन शर्मा उर्फ ललन सिंह समेत बड़ी संख्या में पटना जिले के अधिकारी भी मौजूद रहे.

पटना
परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे नीतीश

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इसके पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई. इसी क्रम में हर तरफ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. इस मौके पर प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य संपादित कर रही एजेंसी के तमाम पदाधिकारियों ने सीएम को मुकम्मल जानकारी दी. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मोकामा स्थित मरांची में आयोजित कार्यक्रम स्थल से पत्रकारों को दूर रखा गया.

पटना: जिले में शुक्रवार को मोकामा स्थित मरांची पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम गंगा उद्भव प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य की समीक्षा की. इस दौरान मौके पर उन्होंने कार्य प्रगति का निरीक्षण करते हुए यहां मौजूद संबंधित अधिकारियों को इसे ससमय पूरा करने का आदेश दिया. साथ ही सीएम नीतीश ने प्रोजेक्ट निर्माण का जायजा भी लिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी उद्भव योजना को तकरीबन 28 सौ करोड़ रुपये आवंटित है. इस प्रोजेक्ट से गंगा नदी का जल हाथीदह से नालंदा, नवादा और गया तक पहुंचाया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परियोजना से संबंधित जानकारी हासिल की. वहीं नीतीश कुमार के साथ जल संसाधन विभाग के मंत्री, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, जेडीयू नेता नलिनी रंजन शर्मा उर्फ ललन सिंह समेत बड़ी संख्या में पटना जिले के अधिकारी भी मौजूद रहे.

पटना
परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे नीतीश

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इसके पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई. इसी क्रम में हर तरफ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. इस मौके पर प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य संपादित कर रही एजेंसी के तमाम पदाधिकारियों ने सीएम को मुकम्मल जानकारी दी. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मोकामा स्थित मरांची में आयोजित कार्यक्रम स्थल से पत्रकारों को दूर रखा गया.

Last Updated : Aug 29, 2020, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.