पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीसी सिंह ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish On RCP Singh) पर हमला करते हुए कहा है कि जेडीयू और आरजेडी का विलय तय है. इस पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पलटवार किया है. जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि आरसीपी सिंह का कहना है कि जदयू और राजद का विलय (RCP Singh Statement Of JDU RJD Merger) होने जा रहा है तो सीएम नीतीश के चेहरे के हाव भाव बदल गए. उन्होंने कहा कि 'अरे छोड़िये न, उसका कौन चीज है'.
पढ़ें- बीजेपी में ही जाऊंगा.. बोले RCP.. आरजेडी JDU का विलय तय
क्या कहा था आरसीपी सिंह ने? : इससे पहले नीतीश कुमार से जुड़े सवाल पर आरपीसी सिंह ने कहा था कि चार बार तो अभी तक पलटी मार (पाला बदल) चुके हैं. आरसीपी सिंह ने कहा कि 1994, 2013, 2017 और अब 2022 में पाला बदल चुके हैं. क्या आरजेडी में जेडीयू का विलय होगा, इसपर आसीपी ने कहा कि उनके पास विकल्प ही क्या बचा है, ये तो करना ही होगा. वो (नीतीश कुमार) तो बिल्कुल शरणम गच्छामि हो चुके हैं तो बचा क्या है.
"अभी तो हम सड़क पर हैं. कार्यकर्ताओं ने बुलाया है. पूरे बिहार में घूमेंगे. कार्यकर्ताओं से विचार करने के बाद बीजेपी में जाने को लेकर फैसला लेंगे. 4 बार सीएम पलटी मार चुके हैं. जदयू और राजद का विलय तय है."- आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री
"अरे छोड़िये उसका कौन चीज है. हमलोग मिलकर काम कर रहे हैं. उप मुख्यमंत्री हर चीज पर देख रहे हैं. तेजी से काम चले इसपर हमारी नजर है."- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
क्या बीजेपी में शामिल होंगे आरसीपी? : पूर्व जेडीयू नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि वे बिल्कुल बीजेपी में शामिल होंगे लेकिन इससे पहले कार्यकर्ताओं से बात करेंगे, फिर फैसला लेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को धोखा दिया है. उन्हें जवाब देना होगा. नीतीश कुमार कुर्सी के लिए किसी से भी हाथ मिला सकते हैं. आरसीपी सिंह ने महागठबंधन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता देख रही है कि कौन लोग क्या बोल रहे हैं. बिहार की जनता तय करेगी कि हमें आगे क्या करना है.
'नीतीश सात जन्मों में भी पीएम नहीं बन पाएंगे' : आरसीपी सिंह ने आगे कहा कि नीतीश कुमार सात जन्मों में भी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे. नीतीश कुमार बिल्कुल झूठ बोल रहे हैं. आरसीपी सिंह ने मंत्री बनने के आरोपों का भी जवाब दिया. आरसीपी सिंह ने कहा कि मैं नीतीश कुमार के आदेश के बाद ही मंत्री बना. अगर नीतीश जी यह कह रहे हैं कि मैं उनसे बिना पूछे मंत्री बन गया तो वे बिल्कुल झूठ बोल रहे हैं. बता दें कि भाजपा से गठबंधन तोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने दावा किया था कि आरसीपी सिंह को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर उनकी मंजूरी नहीं थी.