पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि अजीत जोगी एक प्रख्यात राजनेता थे. उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य के पहले मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ था. वे दो बार राज्यसभा और दो बार लोकसभा के सदस्य भी रह चुके थे.
सीएम नीतीश ने कहा कि छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश की राजनीति में अजीत जोगी का बहुमूल्य योगदान रहा है. उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति और उनके परिजनों और समर्थकों को दु:ख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
हार्ट अटैक से हुआ निधन
बता दें कि छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया. उनके बेटे अमित जोगी ने ट्विटर पर यह जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक 74 साल के जोगी को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार दोपहर उनका निधन हो गया. जोगी को पहला दिल का दौरा घर पर आया था. जिसके बाद नौ मई को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद से ही उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.
कांग्रेस से अलग हो गए थे जोगी
नौकरशाह से राजनेता बने जोगी छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री थे. वह नवंबर 2000 से नवंबर 2003 तक तत्कालीन कांग्रेस सरकार में राज्य के मुख्यमंत्री रहे. हालांकि, साल 2016 में जोगी ने कांग्रेस से रास्ते अलग कर लिए थे. बाद में उन्होंने कांग्रेस छोड़ कर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी बनाई थी.