पटना: बिहार बजट सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर राज्यपाल फागू चौहान से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल फागू चौहान से कई मुद्दों पर चर्चा की. विधान मंडल से 14 विधेयक पास कराए गए हैं, जिसे लेकर भी चर्चा हुई है.
ये भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद के 197वें सत्र का समापन, आखिरी दिन विपक्ष की अनुपस्थिति में 7 बिल पारित
कई मुद्दों पर की चर्चा
सभी विधेयक राज्यपाल के पास जाएंगे, उनसे स्वीकृति के बाद ही लागू होंगे. साथ ही सत्र में जो स्थिति पैदा हुई उस पर भी बातचीत की है. विश्वविद्यालयों में कुलपति के पद भी खाली पड़े हैं, जिसे लेकर भी चर्चा होने की खबर है. हालांकि, आधिकारिक रूप से राजभवन ने इसे केवल शिष्टाचार मुलाकात बताया है.
ये भी पढ़ें- पहली बार सदन में बना इतिहास, पुलिस घुसी...स्पीकर से भिड़े मंत्री...14 विधेयक पास
हरियाणा के राज्यपाल भी फागू चौहान से मिले
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने भी राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की और दोनों राज्यपाल ने एक दूसरे की कुशलक्षेम पूछी.