पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी स्थित जेडीयू ऑफिस में पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी नेताओं से मुलाकात की. संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी लगातार बैठकें कर रही है.
पार्टी दफ्तर में हो रही बैठकों की अध्यक्षता पार्टी के अध्यक्ष आरसीपी सिंह कर रहे हैं. बिहार के साथ ही पार्टी को राज्य के बाहर भी मजबूत करने के लिए पार्टी में संगठन विस्तार को लेकर कार्य किया जा रहा है.
बिहार के साथ-साथ झारखंड और उत्तर प्रदेश के अलावा पश्चिम बंगाल चुनाव में जदयू की क्या रणनीति है, इसको लेकर भी बैठक में चर्चा हुई है. सीएम नीतीश कुमार आज तमाम नेताओं से इस बारे में भी चर्चा करेंगे.