ETV Bharat / state

जनता के नाम CM नीतीश का खुला पत्र, कहा- हमने जो विकास कार्य किया वो है आपके सामने - List of candidates released towards JDU

सीएम नीतीश कुमार ने चुनाव को लेकर जनता के नाम एक पत्र लिखा. वहीं, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बुधवार को 115 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी किया. वशिष्ठ नारायण सिंह ने दावा किया है कि लिस्ट में अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा, पिछड़ा, सवर्ण और महिलाओं को पर्याप्त जगह दी गई है.

CM Nitish Kumar wrote an open letter to the public regarding the Bihar assembly elections
CM Nitish Kumar wrote an open letter to the public regarding the Bihar assembly elections
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 4:41 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता के नाम एक पत्र जारी किया है. इस पत्र के जरिए सीएम ने कहा है कि साल 2005 से मुझे बिहार की सेवा करने का मौका देने के लिए आप सभी का धन्यवाद. हमने जो काम किया वो आपके सामने है. मुझे विश्वास है कि आपके सहयोग और आशीर्वाद से आने वाले दिनों में हम राज्य को विकास की ऊंचाईयों तक पहुंचाते हुए सक्षम और स्वावलंबी बिहार बनाएंगे.

  • वर्ष 2005 से मुझे बिहार की सेवा करने का मौका देने हेतु आप सभी का धन्यवाद। हमने जो काम किया वह आपके सामने है। मुझे विश्वास है कि आपके सहयोग और आशीर्वाद से आने वाले दिनों में हम राज्य को विकास की ऊंचाईयों तक पहुंचाते हुए सक्षम एवं स्वावलंबी बिहार बनाएंगे।https://t.co/ej0HRbZuKS

    — Nitish Kumar (@NitishKumar) October 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
CM Nitish Kumar wrote an open letter to the public regarding the Bihar assembly elections
सीएम नीतीश का पत्र

बता दें कि एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है. इसीलिए जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बुधवार को 115 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी किया. इस लिस्ट में कई नए चेहरों को मौका मिला है तो कई सिटिंग विधायक का टिकट भी कटा है. कई विधायकों के परिजनों को भी मौका दिया गया है तो वहीं, दो मंत्री और एक विधायक का सीट भी बदल दिया गया है.

पेश है रिपोर्ट

इनका कटा टिकट
टिकट कटने वाले विधायकों में डुमरांव से ददन यादव, फुलपरास से गुलजार देवी, बाबू बरही से कपिलदेव कामत, बेनीपुर से सुनील कुमार चौधरी, जीरादेई से रमेश सिंह कुशवाहा, परबत्ता से रामानंद प्रसाद सिंह, अमरपुर से जनार्दन मांझी, राजगीर से रवि ज्योति, एकमा से मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह और सुल्तानगंज से सुबोध राय शामिल हैं.

CM Nitish Kumar wrote an open letter to the public regarding the Bihar assembly elections
जारी किया गया उम्मीदवारों का लिस्ट

परिजनों को मिला टिकट
हालांकि जेडीयू ने कपिलदेव कामत, रामानंद प्रसाद सिंह और धूमल सिंह के परिजनों को टिकट दिया है. वहीं, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा को जहानाबाद सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. वो पहले घोषी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे. मदन सहनी को बहादुरपुर से टिकट मिला है तो अभय कुशवाहा को बेलागंज से टिकट दिया गया है.

CM Nitish Kumar wrote an open letter to the public regarding the Bihar assembly elections
उम्मीदवारों का लिस्ट

आरजेडी और कांग्रेस से आए कई नेताओं को मौका
इसके अलावा जेडीयू ने अपने लिस्ट में आरजेडी और कांग्रेस से आए कई नेताओं को मौका दिया है. जेडीयू ने आरजेडी से आए जयवर्धन यादव को पालीगंज विधानसभा सीट से, महेश्वर प्रसाद यादव को गाय घाट से, फराज फातमी को दरभंगा ग्रामीण और अशोक कुमार को सासाराम विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस से आए पूर्णिमा यादव गोविंदपुर और सुदर्शन को बरबीघा से मौका दिया है. इसके अलावा पार्टी ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में मंत्री पद गंवाने वाली मंजू वर्मा को फिर से मौका दिया है.

CM Nitish Kumar wrote an open letter to the public regarding the Bihar assembly elections
लिस्ट जारी करते समय कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

सभी को दिया गया पर्याप्त जगह
बता दें कि उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के समय पार्टी कार्यकर्ताओं ने हंगामा भी किया. लेकिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने दावा किया कि लिस्ट में अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा, पिछड़ा, सवर्ण और महिलाओं को पर्याप्त जगह दी गई है. साथ ही वशिष्ठ नारायण सिंह ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार के किए गए विकास कार्य के बूते एनडीए चुनाव में जा रही है और फिर से बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता के नाम एक पत्र जारी किया है. इस पत्र के जरिए सीएम ने कहा है कि साल 2005 से मुझे बिहार की सेवा करने का मौका देने के लिए आप सभी का धन्यवाद. हमने जो काम किया वो आपके सामने है. मुझे विश्वास है कि आपके सहयोग और आशीर्वाद से आने वाले दिनों में हम राज्य को विकास की ऊंचाईयों तक पहुंचाते हुए सक्षम और स्वावलंबी बिहार बनाएंगे.

  • वर्ष 2005 से मुझे बिहार की सेवा करने का मौका देने हेतु आप सभी का धन्यवाद। हमने जो काम किया वह आपके सामने है। मुझे विश्वास है कि आपके सहयोग और आशीर्वाद से आने वाले दिनों में हम राज्य को विकास की ऊंचाईयों तक पहुंचाते हुए सक्षम एवं स्वावलंबी बिहार बनाएंगे।https://t.co/ej0HRbZuKS

    — Nitish Kumar (@NitishKumar) October 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
CM Nitish Kumar wrote an open letter to the public regarding the Bihar assembly elections
सीएम नीतीश का पत्र

बता दें कि एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है. इसीलिए जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बुधवार को 115 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी किया. इस लिस्ट में कई नए चेहरों को मौका मिला है तो कई सिटिंग विधायक का टिकट भी कटा है. कई विधायकों के परिजनों को भी मौका दिया गया है तो वहीं, दो मंत्री और एक विधायक का सीट भी बदल दिया गया है.

पेश है रिपोर्ट

इनका कटा टिकट
टिकट कटने वाले विधायकों में डुमरांव से ददन यादव, फुलपरास से गुलजार देवी, बाबू बरही से कपिलदेव कामत, बेनीपुर से सुनील कुमार चौधरी, जीरादेई से रमेश सिंह कुशवाहा, परबत्ता से रामानंद प्रसाद सिंह, अमरपुर से जनार्दन मांझी, राजगीर से रवि ज्योति, एकमा से मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह और सुल्तानगंज से सुबोध राय शामिल हैं.

CM Nitish Kumar wrote an open letter to the public regarding the Bihar assembly elections
जारी किया गया उम्मीदवारों का लिस्ट

परिजनों को मिला टिकट
हालांकि जेडीयू ने कपिलदेव कामत, रामानंद प्रसाद सिंह और धूमल सिंह के परिजनों को टिकट दिया है. वहीं, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा को जहानाबाद सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. वो पहले घोषी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे. मदन सहनी को बहादुरपुर से टिकट मिला है तो अभय कुशवाहा को बेलागंज से टिकट दिया गया है.

CM Nitish Kumar wrote an open letter to the public regarding the Bihar assembly elections
उम्मीदवारों का लिस्ट

आरजेडी और कांग्रेस से आए कई नेताओं को मौका
इसके अलावा जेडीयू ने अपने लिस्ट में आरजेडी और कांग्रेस से आए कई नेताओं को मौका दिया है. जेडीयू ने आरजेडी से आए जयवर्धन यादव को पालीगंज विधानसभा सीट से, महेश्वर प्रसाद यादव को गाय घाट से, फराज फातमी को दरभंगा ग्रामीण और अशोक कुमार को सासाराम विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस से आए पूर्णिमा यादव गोविंदपुर और सुदर्शन को बरबीघा से मौका दिया है. इसके अलावा पार्टी ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में मंत्री पद गंवाने वाली मंजू वर्मा को फिर से मौका दिया है.

CM Nitish Kumar wrote an open letter to the public regarding the Bihar assembly elections
लिस्ट जारी करते समय कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

सभी को दिया गया पर्याप्त जगह
बता दें कि उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के समय पार्टी कार्यकर्ताओं ने हंगामा भी किया. लेकिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने दावा किया कि लिस्ट में अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा, पिछड़ा, सवर्ण और महिलाओं को पर्याप्त जगह दी गई है. साथ ही वशिष्ठ नारायण सिंह ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार के किए गए विकास कार्य के बूते एनडीए चुनाव में जा रही है और फिर से बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.