पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता के नाम एक पत्र जारी किया है. इस पत्र के जरिए सीएम ने कहा है कि साल 2005 से मुझे बिहार की सेवा करने का मौका देने के लिए आप सभी का धन्यवाद. हमने जो काम किया वो आपके सामने है. मुझे विश्वास है कि आपके सहयोग और आशीर्वाद से आने वाले दिनों में हम राज्य को विकास की ऊंचाईयों तक पहुंचाते हुए सक्षम और स्वावलंबी बिहार बनाएंगे.
-
वर्ष 2005 से मुझे बिहार की सेवा करने का मौका देने हेतु आप सभी का धन्यवाद। हमने जो काम किया वह आपके सामने है। मुझे विश्वास है कि आपके सहयोग और आशीर्वाद से आने वाले दिनों में हम राज्य को विकास की ऊंचाईयों तक पहुंचाते हुए सक्षम एवं स्वावलंबी बिहार बनाएंगे।https://t.co/ej0HRbZuKS
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">वर्ष 2005 से मुझे बिहार की सेवा करने का मौका देने हेतु आप सभी का धन्यवाद। हमने जो काम किया वह आपके सामने है। मुझे विश्वास है कि आपके सहयोग और आशीर्वाद से आने वाले दिनों में हम राज्य को विकास की ऊंचाईयों तक पहुंचाते हुए सक्षम एवं स्वावलंबी बिहार बनाएंगे।https://t.co/ej0HRbZuKS
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 7, 2020वर्ष 2005 से मुझे बिहार की सेवा करने का मौका देने हेतु आप सभी का धन्यवाद। हमने जो काम किया वह आपके सामने है। मुझे विश्वास है कि आपके सहयोग और आशीर्वाद से आने वाले दिनों में हम राज्य को विकास की ऊंचाईयों तक पहुंचाते हुए सक्षम एवं स्वावलंबी बिहार बनाएंगे।https://t.co/ej0HRbZuKS
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 7, 2020
बता दें कि एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है. इसीलिए जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बुधवार को 115 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी किया. इस लिस्ट में कई नए चेहरों को मौका मिला है तो कई सिटिंग विधायक का टिकट भी कटा है. कई विधायकों के परिजनों को भी मौका दिया गया है तो वहीं, दो मंत्री और एक विधायक का सीट भी बदल दिया गया है.
इनका कटा टिकट
टिकट कटने वाले विधायकों में डुमरांव से ददन यादव, फुलपरास से गुलजार देवी, बाबू बरही से कपिलदेव कामत, बेनीपुर से सुनील कुमार चौधरी, जीरादेई से रमेश सिंह कुशवाहा, परबत्ता से रामानंद प्रसाद सिंह, अमरपुर से जनार्दन मांझी, राजगीर से रवि ज्योति, एकमा से मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह और सुल्तानगंज से सुबोध राय शामिल हैं.
परिजनों को मिला टिकट
हालांकि जेडीयू ने कपिलदेव कामत, रामानंद प्रसाद सिंह और धूमल सिंह के परिजनों को टिकट दिया है. वहीं, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा को जहानाबाद सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. वो पहले घोषी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे. मदन सहनी को बहादुरपुर से टिकट मिला है तो अभय कुशवाहा को बेलागंज से टिकट दिया गया है.
आरजेडी और कांग्रेस से आए कई नेताओं को मौका
इसके अलावा जेडीयू ने अपने लिस्ट में आरजेडी और कांग्रेस से आए कई नेताओं को मौका दिया है. जेडीयू ने आरजेडी से आए जयवर्धन यादव को पालीगंज विधानसभा सीट से, महेश्वर प्रसाद यादव को गाय घाट से, फराज फातमी को दरभंगा ग्रामीण और अशोक कुमार को सासाराम विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस से आए पूर्णिमा यादव गोविंदपुर और सुदर्शन को बरबीघा से मौका दिया है. इसके अलावा पार्टी ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में मंत्री पद गंवाने वाली मंजू वर्मा को फिर से मौका दिया है.
सभी को दिया गया पर्याप्त जगह
बता दें कि उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के समय पार्टी कार्यकर्ताओं ने हंगामा भी किया. लेकिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने दावा किया कि लिस्ट में अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा, पिछड़ा, सवर्ण और महिलाओं को पर्याप्त जगह दी गई है. साथ ही वशिष्ठ नारायण सिंह ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार के किए गए विकास कार्य के बूते एनडीए चुनाव में जा रही है और फिर से बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.