ETV Bharat / state

पटना में विश्वकर्मा पूजा की धूम : कई पंडालों में सीएम नीतीश ने पहुंचकर की पूजा-अर्चना

सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीटर पर बिहारवासियों को शुभकामनाएं दी. इसके बाद पटना स्थित कई जगहों पर स्थापित भगवान पूजा पंडालों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के सामने पूजा अर्चना की. सीएम के अलावे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है.

विश्वकर्मा की पूजा करते सीएम नीतीश
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 8:59 PM IST

Updated : Sep 17, 2019, 9:40 PM IST

पटनाः आज पूरे देश में विश्वकर्मा पूजा की धूम है. बिहार में इस पूजा को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी पटना के कई पूजा पंडालों में पहुंचे, जहां विश्वकर्मा पूजा में सम्मिलित होते हुए भगवान की पूजा अर्चना की.

cm nitish kumar
पूजा पंडाल में आरती करते सीएम नीतीश

सीएम ने की भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना
बिहार में विश्वकर्मा पूजा के अवसर जगह-जगह प्रतिमा स्थापित की जाती है. राजधानी में सरकारी कार्यालयों में भी भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित की जाती है. इस मौके पर सीएम नीतीश राज्य पुलिस परिवहन मुख्यालय पटना में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के अलावे सचिवालय प्रांगण, पटना हवाई अड्डा स्थित स्टेट हैंगर और क्लब में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया.

पूजा पंडाल में विश्वकर्मा की पूजा करते सीएम नीतीश

मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी. मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे और कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.

नेता प्रतिपक्ष ने भी दी शुभकामनाएं
गौरतलब है कि इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को विश्वकर्मा पूजा की बधाई और शुभकामनाएं भी दी. सीएम नीतीश कुमार के अलावे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर शुभकामनाएं दी.

पटना एयरपोर्ट पर विश्वकर्मा पूजा का आयोजन
पटना एयरपोर्ट पर स्टेट हेंगर और बिहार फ्लाइंग क्लब में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई. इस अवसर पर फ्लाइंग क्लब के कई पायलट भी मौजूद थे. स्टेट हेंगर में भी बिहार सरकार के एविएशन विभाग के द्वारा भगवान विश्वकर्मा के मूर्ति लगाकर पूजन किया गया. पटना फ्लाइंग क्लब के कैप्टन शशांक ने बताया कि यहां वर्षो से छात्र विश्वकर्मा भगवान का पूजन करते आये हैं. मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा के पूजन से उपयोग में लाये जा रहे औजार और मशीन ठीक रहते हैं. पटना एयरपोर्ट पर प्रत्येक साल विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया जाता है.

पटना एयरपोर्ट पर मनाया गया विश्वकर्मा पूजा

पटना जंक्शन पर निदेशक ने की पूजा-अर्चना
वहीं, पटना जंक्शन पर मैकेनिकल, इलेक्ट्रिक और क्रू मेंबर के डिपार्टमेंट में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति रखकर रेल कर्मियों ने पूजा की. इस मौके पर स्टेशन निदेशक निलेश कुमार ने स्टेशन परिसर में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति का पूजा अर्चना करते हुए बेहतर परिचालन की कामना की. जिससे लोग सुगमता के साथ यात्रा कर सकें.

पटना जंक्शन पर विश्वकर्मा पूजा की धूम

पटना सिटी के प्राचीन मंदिर में हुई पूजा
वहीं, पटना सिटी के ऐतिहासिक प्राचीन विश्वकर्मा मन्दिर में भी शिल्प समाज ने पूजा-अर्चना किया. मन्दिर के अध्यक्ष पुतुल कुमार ने बताया कि यह सदियों पुरानी मन्दिर है. भगवान विश्वकर्मा के मनोरम मूर्ति को गुजरात के कारीगर ने निर्माण और प्राण-प्रतिष्ठा किया था.

पटना सिटी में शिल्प समाज ने की पूजा अर्चना

लोहा कारोबारियों ने विधि विधान से की पूजा
जबकि पटना के गांधी मैदान क्षेत्र के भट्टाचार्य मोड़ और एग्जीबिशन रोड में इलाके में धूमधाम से भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई. गाड़ी के पार्ट्स और लोहे के व्यवसायियों ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के सामने शुभ मुहूर्त में विधि-विधान से पूजा की.

भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते लोहा व्यवसायी

पटनाः आज पूरे देश में विश्वकर्मा पूजा की धूम है. बिहार में इस पूजा को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी पटना के कई पूजा पंडालों में पहुंचे, जहां विश्वकर्मा पूजा में सम्मिलित होते हुए भगवान की पूजा अर्चना की.

cm nitish kumar
पूजा पंडाल में आरती करते सीएम नीतीश

सीएम ने की भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना
बिहार में विश्वकर्मा पूजा के अवसर जगह-जगह प्रतिमा स्थापित की जाती है. राजधानी में सरकारी कार्यालयों में भी भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित की जाती है. इस मौके पर सीएम नीतीश राज्य पुलिस परिवहन मुख्यालय पटना में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के अलावे सचिवालय प्रांगण, पटना हवाई अड्डा स्थित स्टेट हैंगर और क्लब में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया.

पूजा पंडाल में विश्वकर्मा की पूजा करते सीएम नीतीश

मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी. मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे और कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.

नेता प्रतिपक्ष ने भी दी शुभकामनाएं
गौरतलब है कि इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को विश्वकर्मा पूजा की बधाई और शुभकामनाएं भी दी. सीएम नीतीश कुमार के अलावे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर शुभकामनाएं दी.

पटना एयरपोर्ट पर विश्वकर्मा पूजा का आयोजन
पटना एयरपोर्ट पर स्टेट हेंगर और बिहार फ्लाइंग क्लब में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई. इस अवसर पर फ्लाइंग क्लब के कई पायलट भी मौजूद थे. स्टेट हेंगर में भी बिहार सरकार के एविएशन विभाग के द्वारा भगवान विश्वकर्मा के मूर्ति लगाकर पूजन किया गया. पटना फ्लाइंग क्लब के कैप्टन शशांक ने बताया कि यहां वर्षो से छात्र विश्वकर्मा भगवान का पूजन करते आये हैं. मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा के पूजन से उपयोग में लाये जा रहे औजार और मशीन ठीक रहते हैं. पटना एयरपोर्ट पर प्रत्येक साल विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया जाता है.

पटना एयरपोर्ट पर मनाया गया विश्वकर्मा पूजा

पटना जंक्शन पर निदेशक ने की पूजा-अर्चना
वहीं, पटना जंक्शन पर मैकेनिकल, इलेक्ट्रिक और क्रू मेंबर के डिपार्टमेंट में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति रखकर रेल कर्मियों ने पूजा की. इस मौके पर स्टेशन निदेशक निलेश कुमार ने स्टेशन परिसर में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति का पूजा अर्चना करते हुए बेहतर परिचालन की कामना की. जिससे लोग सुगमता के साथ यात्रा कर सकें.

पटना जंक्शन पर विश्वकर्मा पूजा की धूम

पटना सिटी के प्राचीन मंदिर में हुई पूजा
वहीं, पटना सिटी के ऐतिहासिक प्राचीन विश्वकर्मा मन्दिर में भी शिल्प समाज ने पूजा-अर्चना किया. मन्दिर के अध्यक्ष पुतुल कुमार ने बताया कि यह सदियों पुरानी मन्दिर है. भगवान विश्वकर्मा के मनोरम मूर्ति को गुजरात के कारीगर ने निर्माण और प्राण-प्रतिष्ठा किया था.

पटना सिटी में शिल्प समाज ने की पूजा अर्चना

लोहा कारोबारियों ने विधि विधान से की पूजा
जबकि पटना के गांधी मैदान क्षेत्र के भट्टाचार्य मोड़ और एग्जीबिशन रोड में इलाके में धूमधाम से भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई. गाड़ी के पार्ट्स और लोहे के व्यवसायियों ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के सामने शुभ मुहूर्त में विधि-विधान से पूजा की.

भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते लोहा व्यवसायी
Intro:पटना__मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर पटना में कई जगह स्थापित किए गए भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा की पूजा में शामिल हुए। Body:मुख्यमंत्री राज्य पुलिस परिवहन मुख्यालय पटना में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा , सचिवालय प्रांगण में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा और पटना हवाई अड्डा स्थित स्टेट हैंगर और क्लब में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया। मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। Conclusion:मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन मंत्री पुलिस महानिदेशक पांडे और कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।
अविनाश, पटना।
Last Updated : Sep 17, 2019, 9:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.