पटना: नवरात्रि 2023 के आठवें दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर जाकर देवी मां के दर्शन किए. उन्होंने विधि-विधान से मां की पूजा-अर्चना की. उनके साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी भी थे. इस दौरान सीएम ने राज्यवासियों को नवरात्रि, दुर्गा पूजा और दशहरा की शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें: Navaratri 2023 : सीएम नीतीश ने दुर्गा पंडालों में किया दर्शन-पूजन, प्रदेशवासियों को दी दशहरे की शुभकामनाएं
"हर वर्ष नवरात्रि के अवसर पर मैं मंदिर और दुर्गा पूजा पंडाल में जाकर मां दुर्गा का दर्शन करता हूं. शीतला माता मंदिर आकर मुझे अच्छा लगता है. मैंने यहां पूजा-अर्चना की. सभी लोगों को पूजा-पाठ करनी चाहिए"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
सप्तमी के दिन पूजा पंडाल गए थे सीएम: इससे पहले महासप्तमी पर्व के अवसर पर सीएम ने डाकबंगला रोड स्थित नवयुवक संघ श्री दुर्गा पूजा समिति पंडाल, दुर्गा पूजा समिति खाजपुरा पंडाल और श्री श्री दुर्गा पूजा समिति शेखपुरा और दुर्गा आश्रम के पंडाल में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की. साथ ही राज्य में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की.
आज माता महागौरी की पूजा: आज के दिन महाअष्टमी मनाई जाती है. इस दिन महागौरी की पूजा होती है. माता चारभुजा हैं. मां बैल पर सवार हैं. ऊपर वाले दाहिन हाथ में अभय मुद्रा है, जबकि नीचे वाले हाथ में मां ने त्रिशुल धारण किया है. ऊपर वाले बाएं हाथ में डमरूप और नीचे वाला हाथ और मुद्रा में है. सोमवार को नौवें दिन सिद्धिदात्री की पूजा होगी.
ये भी पढ़ें: Navratri 2023 : दुर्गा पूजा में तेज प्रताप ने बजाए ढोल मंजीरे.. भविष्यवाणी कर बोले- 'चुनाव में जीतेगी INDIA'
ये भी पढ़ें: दुर्गा पूजा मेले में घूमने निकले Lalu Yadav .. डाक बंगला चौराहा पंडाल में पहुंचकर की महासप्तमी पूजा
ये भी पढ़ें: Sharadiya Navratri: चुनावी साल में मां दुर्गे से नेताओं को आस, तेजस्वी-सम्राट और अशोक चौधरी की पूजा देखें..