पटना: जेडीयू के पार्लियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों सुर्खियों में हैं. दिल्ली में उपेंद्र कुशवाहा की भाजपा नेताओं से मुलाकात को लेकर जेडीयू खेमे में बेचैनी (upendra kushwaha may leave jdu) है. पूरे मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोलमोल जवाब दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा फिलहाल दिल्ली में है और वह इलाज करवा रहे हैं.
बोले सीए नीतीश- 'हमें कोई जानकारी नहीं है': सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सबको अपना अधिकार है. अभी हाल में मिले थे तो पक्ष में ही बोल रहे थे. जहां तक बीजेपी से नजदीकियों की बात है तो हमें नहीं पता है.
"उपेंद्र कुशवाहा तो दो तीन बार पार्टी छोड़कर गए फिर वापस आए. उनकी क्या इच्छा है पता नहीं. फिलहाल दिल्ली में इलाज करा रहे हैं. स्वस्थ होकर आएंगे तो हम पूछेंगे क्या मामला है."- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
'अमित शाह का बिहार दौरा कोई बड़ी बात नहीं': केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 फरवरी को बिहार दौरे पर आने वाले हैं. अमित शाह के दौरे को लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहा है कि बिहार का दौरा लोग करते रहते हैं. लोकतंत्र में सबको अधिकार है. अमित शाह जी आ रहे हैं इसमें कोई बड़ी बात नहीं है.
बीजेपी नेता के साथ उपेंद्र कुशावाहा दिखे थे साथ: जदयू और भाजपा के बीच नजदीकियों की खबर सुर्खियों में है. उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली में हैं और उनकी कई नेताओं से मुलाकात हो रही है. जानकारी के अनुसार भाजपा के नेताओं से उनकी मुलाकात भी हुई है. दिल्ली एम्स में वह चेकअप के लिए गए हुए हैं. कुशवाहा ने गुरुवार को कहा था कि 'मैं अगले दो तीन दिनों तक रुटिन चेकअप के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती हूं.'
उपेंद्र कुशवाहा को लेकर अटकलें: उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है. कुशवाहा बार-बार बीजेपी से नजदीकियों की बात पर सफाई भी देते हैं लेकिन जानकार कहते हैं कि उपेंद्र कुशवाहा की शुरू से बिहार के सीएम की कुर्सी को लेकर महत्वाकांक्षा रही है. अब तक कई दलों का हिस्सा रह चुके हैं और उनका खुदका भी दल रहा है. फिलहाल उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार के साथ जरूर हैं लेकिन भविष्य की राजनीति क्या होगी, कोई नहीं बता सकता है.