पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सचिवालय संवाद में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने दीदी की रसोई कार्यक्रम की भी शुरुआत की. दीदी की रसोई के माध्यम से अब सरकारी अस्पतालों में मरीजों के भोजन की व्यवस्था जीविका के हवाले होगी.
ये भी पढ़ें- ऐसा भी नंबर होता है क्या? कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट में 'जीरो-जीरो'
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विभागों की समीक्षा कर रहे हैं. आज उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की. विशेषकर कोरोना के समय जिस प्रकार से जांच और टीकाकरण का कार्य हो रहा है, उसकी जानकारी ली. टीकाकरण में कई जिलों में अनियमितता के कारण सरकार की किरकिरी हुई. उन मामलों में अब तक विभाग की तरफ से क्या कार्रवाई की गयी, उसकी पूरी रिपोर्ट ली.
इसके साथ ही कोविड वैक्सीनेशन पर भी चर्चा की गई. सरकार ने पिछले दिनों कैबिनेट में सरकारी अस्पतालों में मरीजों के भोजन की व्यवस्था जीविका दीदी के हवाले करने का फैसला लिया था. मुख्यमंत्री ने दीदी की रसोई कार्यक्रम की भी शुरुआत की.
ये भी पढ़ें- नए मंत्रियों और उनके विभागों के साथ सीएम नीतीश की समीक्षा बैठक
स्वास्थ्य विभाग पर है सरकार का ध्यान
मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में आयोजित इस कार्यक्रम में विभागीय मंत्री के साथ सभी आला अधिकारी मौजूद रहे. बिहार सरकार का कोरोना के समय में सबसे अधिक ध्यान स्वास्थ्य विभाग पर है. अभी हाल ही में मुख्यमंत्री ने पीएमसीएच के 5400 बेड के भवन निर्माण का शिलान्यास किया है. सरकार स्वास्थ्य विश्वविद्यालय भी इसी सत्र में लाने जा रही है और कई योजनाओं पर काम हो रहा है.