पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में 27 मई यानि कल नीति आयोग की बैठक दिल्ली में होने जा रही है. नीति आयोग की बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रण दिया गया है. लेकिन सीएम सचिवालय और पार्टी सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है नीतीश कुमार बैठक में नहीं जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीति आयोग की बैठक में CM नीतीश के जाने पर सस्पेंस, PM मोदी करेंगे अध्यक्षता
नीति आयोग की बैठक में नहीं जाएंगे सीएम नीतीश: पार्टी सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, नीतीश कुमार ने वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी को बैठक के लिए तैयारी करने का निर्देश दिया है. यदि बैठक में शामिल होने की अनुमति मिल जाती है तो विजय कुमार चौधरी बैठक में शामिल होंगे और बिहार सरकार का पक्ष रखेंगे. ऐसे आधिकारिक रूप से अब तक नीतीश कुमार ने यह घोषणा नहीं की है कि बैठक में नहीं जाएंगे और न ही जदयू के नेता इस मामले में कोई जानकारी दे रहे हैं.
"अभी इसकी जानकारी हमें नहीं है. लेकिन नीति आयोग बिहार के साथ पक्षपात करता है और बिहार के विकास और उपलब्धियों की मार्किंग बहुत कम करता है. महिला सशक्तिकरण के मामले में बिजली के मामले में और सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे कामों को लेकर कोई भी डाटा सही ढंग से नीति आयोग बिहार को लेकर पेश नहीं करता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जाएंगे कि नहीं इसकी औपचारिक जानकारी मुझे नहीं है."- नीरज कुमार, प्रवक्ता, जदयू
पिछले वर्ष भी बैठक में नहीं शामिल हुए थे नीतीश कुमार: बता दें कि पिछले साल भी नीति आयोग की बैठक में नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए थे. अब लगातार यह दूसरा साल होगा, जब नीति आयोग की बैठक में वो नहीं पहुंचेंगे. नीतीश कुमार पिछले 1 साल से प्रधानमंत्री की बैठकों से दूरी बनाते रहे हैं. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से प्रधानमंत्री की किसी भी बैठक में नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए हैं. ऐसे में देखना है बिहार का पक्ष किस तरह से रखा जाता है.