पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज एक बार फिर से जेडीयू कार्यालय (JDU Office in Patna) में पार्टी कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू होंगे. सीएम ने महीने में कम से कम 2 बार कार्यकर्ताओं से मिलने का फैसला लिया है. इसकी शुरुआत भी वह कर चुके हैं. इस महीने दूसरी बार पार्टी कार्यालय में पहुंचकर नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे और उनकी शिकायत भी सुनेंगे. 8 मई को कर्पूरी सभागार में सीएम ने 100 से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें: ...तो RCP नहीं जाएंगे राज्यसभा तो टूट जाएगी JDU, सवाल- क्या नीतीश लेंगे ये जोखिम?
संवाद पर सीएम का जोर: दरअसल, 2020 विधानसभा चुनाव के बाद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संवाद पर सबसे ज्यादा जोर दे रहे हैं. इसी कड़ी में पहले उन्होंने जनता दरबार की फिर से शुरुआत की. उसके बाद खुद पार्टी कार्यालय में भी अब पहुंचने लगे हैं. साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी जनता के बीच जाने का निर्देश दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में 3 टीम भी बनाई गई है. जल्द ही जिलों का भी दौरा तीनों टीमों के सदस्य शुरू करेंगे.
2024 और 2025 चुनाव पर नजर: मुख्यमंत्री लगातार लोगों से संवाद भी कर रहे हैं. पिछले दिनों अपने पुराने संसदीय क्षेत्र में जाकर पुराने साथियों और लोगों से फीडबैक भी लिया था. जेडीयू ने पहली बार प्रत्येक गांव में 10 सक्रिय कार्यकर्ताओं की सूची भी तैयार की है और कार्यकर्ताओं के मोबाइल नंबर के आधार पर वेरिफिकेशन का काम भी लगातार चल रहा है. इसके लिए जेडीयू कार्यालय में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. पार्टी पूरी तरह से 2024 और 2025 चुनाव की तैयारी में लगी है. सबसे ज्यादा जोर इस बार लोगों और कार्यकर्ताओं से संवाद पर है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP