पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भी एक अणे मार्ग में पार्टी के बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. सीएम आज पटना, नालंदा, भोजपुर, रोहतास, कैमूर और बक्सर जिलों के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री की ओर से पांचवे दिन भी पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद किया जाएगा.
'जनता को रिझाने का अभियान'
वह 7 जून से लगातार वर्चुअल सम्मेलन कर रहे हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ संपर्क साध रहे हैं और यह अभियान 12 जून तक चलेगा. कार्यकर्ताओं को पिछले 15 साल में किए गए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाने का निर्देश भी दे रहे हैं. सीएम ने कार्यकर्ताओं से जनता के बीच जाकर फीडबैक लेने के लिए कहा है.
सरकार पर हमलावर विपक्ष
बता दें कि बुधवार को उन्होंने 9 जिलों के जेडीयू कार्यकर्ताओं से संवाद किया था और उन्हें चुनाव की तैयारी करने का संकेत दिया. संवाद के दौरान सीएम ने लालू-राबड़ी के 15 सालों के शासनकाल की तुलना अपने शासनकाल से की थी और बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा से लेकर अपराध तक के बारे में निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों में बिहार में हर क्षेत्र में विकास हुआ है.
'अपराध नियंत्रण में विफल सरकार'
वहीं, विपक्ष भी लगातार सीएम पर निशाना साधे बैठा है. नीतीश कुमार के अपराध नियंत्रण के बयान पर आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा था कि हम खुली चुनौती देते हैं कि सीएम हमसे इस मुद्दे पर बात करें. बिहार के कोने-कोने में अपराध बढ़ रहा है और शासन उस पर सुशासन का पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है. सरकार अपराध नियंत्रण करने में पूरी तरह विफल है. इसके विरोध में विपक्ष लगातार सत्तापक्ष को घेरे हुए है.