पटना: कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग जारी है. सीएम नीतीश कुमार गुरुवार दोपहर करीब एक बजे आइजीआइएमएस में कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लिया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी मौजूद थे. इस दौरान पटना आइजीआइएमएस में सीएम नीतीश कुमार के अलावा उपमुख्यमंत्री सहित कई मंत्री और विधायकों ने भी कोरोना का टीका लगवाया.
यह भी पढ़ें - Bihar Corona Update: CM नीतीश ने लिया कोरोना का दूसरा डोज, JDU और RJD दफ्तर बंद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वैक्सीन लेने के बाद कहा कि "सबको वैक्सीन लेनी चाहिए. हम पहले से जांच की बात कहते रहे, जांच होगी, तो अच्छा रहेगा. व्यवस्थाओं को बढ़ाया जा रहा है. लोगों से ऐहतियात बरतने की अपील हम लगातार कर रहे हैं. कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है. हम और हमारे अधिकारी हर चीज पर नजर रख रहे हैं.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
"17 को राज्यपाल की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक है. बैठक में आनेवाले सुझाव और हालात को देखते हुए फैसला लिया जाएगा. सरकार हर ऑप्शन पर विचार कर रही है. हमने वैक्सीन की दूसरी डोज ले ली है, कोरोना की जांच भी करवाते रहते हैं. किसी तरह की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए. मीडिया कर्मीयों के लिए भी वैक्सिनेशन की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग कर रहा है."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
''सरकार की प्रतिबद्धता बिहार की जनता के साथ है और बेहतर इलाज उपलब्ध कराने को लेकर प्रयासरत है. 17 तारीख की बैठक में कई मुद्दों पर बातचीत होगी, उसके बाद सरकार महत्वपूर्ण फैसले लेगी. जनता प्रोटोकॉल का पालन करें. हालात बिगड़ने पर और भी सख्ती बरती जाएगी.'' - तार किशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री
''IGIMS में 50 कोविड बेड किया गया आरक्षित. आज से IGIMS में इलाज शुरू किया जाएगा, साथ ही NMCH और गया में अनुग्रह नारायण हॉस्पिटल में 2 दिनों में इलाज की व्यवस्था शुरू की जाएगी. दोनों हॉस्पिटल पूरी तरीके से कोविड हॉस्पिटल होंगे.'' - मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री
बता दें कि इससे पहले उन्होंने वैक्सीन का पहला डोज 1 मार्च से शुरू हुए तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान के दौरान लिया था. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने अपने 70वें जन्मदिन के मौके पर कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवाया था. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी तथा ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी.
यह भी पढ़ें - CM नीतीश कुमार ने पटना के IGIMS में लिया कोरोना का टीका
वहीं, आज यानि गुरुवार 15 अप्रैल को सीएम, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, मंत्री विजय चौधरी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार और सीएम सचिवालय के कई अधिकारियों ने भी वैक्सीन का दूसरा डोज लिया.