नई दिल्ली/पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं. इससे पहले मंगलवार को बिहार में कैबिनेट का विस्तार हुआ. कैबिनेट विस्तार पर लालू यादव के बड़े बेटे व हसनपुर से राजद विधायक तेज प्रताप ने तंज कसा था.
तेज प्रताप ने कहा था कि कैबिनेट का विस्तार तो हो रहा, पर बिहार में अपराध का ग्राफ भी तेज बढ़ रहा उसपर भी विचार करना चाहिए. इस सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जिसे क-ख-ग-घ की जानकारी नहीं वह बिहार के बारे में क्या जानें.
'बिहार विकास के पथ पर बढ़ा आगे'
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पहले उन्हें जानकारी प्राप्त करनी चाहिए कि 15 साल पहले बिहार का क्या हाल था. अब तो बिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ गया है. 15 साल में बजट कितना बढ़ा है, लोगों की आमदनी कितनी बढ़ी है, राज्य में कितनी सड़कों और स्कूलों का निर्माण हुआ है.
ये भी पढ़ें- बिहार में 'इंफ्रास्ट्रक्चर' है, अब उसे 'टेकऑफ' कराने की जरूरत : शाहनवाज
'हमारा काम लोगों की सेवा करना'
नीतीश कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर लोग गलत प्रचार करते हैं. जिसका कोई मतलब नहीं है. बिहार में लोग पर्यावरण के प्रति कितने गंभीर हैं. जल-जीवन-हरियाली अभियान से क्या लाभ मिल रहा है यह हर किसी को पता है. वैसे भी बिहार का काम लोगों को धीरे-धीरे पता चलता है. हमलोगों का काम है लोगों की सेवा करो, लेकिन कुछ लोगों का काम है कुछ-कुछ बोलते रहें. जिससे उनकी पब्लिसिटी होगी, तो करो इसमें हमें कोई ऐतराज नहीं है.