पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देर शाम अचानक पार्टी कार्यालय पहुंच गए. उन्होंने सुबह में जल जीवन हरियाली जागरुकता अभियान की परिचर्चा में शामिल हुए. फिर उसके बाद कैबिनेट की बैठक भी की. मुख्यमंत्री के अचानक पार्टी कार्यालय पहुंचने के कारण आसपास के कार्यकर्ता भी पहुंच गए. हालांकि मुख्यमंत्री ज्यादा देर तक पार्टी कार्यालय में रुके नहीं. पार्टी नेताओं से कुछ देर बात करने के बाद फिर सीएम आवास की तरफ निकल गए.
10 जनवरी को राज्य कार्यकारिणी की बैठक
मुख्यमंत्री शाम में पार्टी कार्यालय पहुंचे. पार्टी नेताओं के साथ चर्चा की. जदयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक 10 जनवरी को है. पार्टी नेताओं का मंथन शुरू है. 26 और 27 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी. नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पर उसमें मुहर लगा था. आरसीपी सिंह को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. और राज्य कार्यकारिणी पर उनकी नजर है. मुख्यमंत्री पार्टी नेताओं से लगातार मंथन भी कर रहे हैं. राज्य कार्यकारिणी में भी बड़ा फैसला हो सकता है. ऐसे में मुख्यमंत्री पार्टी कार्यालय में बहुत ज्यादा देर रुके नहीं. कर्पूरी सभागार में कुछ देर ही पार्टी नेताओं के साथ बैठक की.
पिछले कुछ दिनों से चल रहा है मंथन
मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी और पूर्व मंत्री संजय झा भी पहुंचे थे. मुख्यमंत्री आवास में राज्य कार्यकारिणी को लेकर लगातार नीतीश कुमार पिछले कुछ दिनों से मंथन कर रहे हैं. पार्टी कार्यालय से तीनों नेताओं के साथ मुख्यमंत्री एक ही गाड़ी में सीएम आवास की तरफ चले गए.