ETV Bharat / state

हरियाली मिशन कार्यक्रम में बोले CM- पूर्वजों ने पेड़ों को सहेजा अब हमारी बारी - जल जीवन हरियाली अभियान

जल जीवन हरियाली अभियान के कार्यक्रम में सीएम नीतीश कई योजनाओं का शिलान्यास किया. वहीं लोगों से सौर ऊर्जा इस्तेमाल करने की अपील की है. इसके लिए लोगों को प्रेरित करने की बात कही. इस दौरान सीएम ने जल स्त्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कराने की बात कही जबकि पानी की बर्बादी पर नाराजगी जताई है.

सीएम नीतीश कुमार
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 3:57 PM IST

Updated : Oct 26, 2019, 7:57 PM IST

पटना: राजधानी के ज्ञान भवन में जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव और जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा भी उपस्थित रहे.

PATNA
सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार हर हर साल बाढ़ और सूखाड़ से जूझ रहा है. जिस तरह प्रदेश में आबादी बढ़ी है उस अनुपात में हरित आवरण कम है. सीएम ने बताया कि हरियाली मिशन के तहत करीब 19 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं. हरित आवरण बिहार में लगभग 15 प्रतिशत पहुंच चुका है, जिसे बढ़ा कर 17 प्रतिशत तक लाने का लक्ष्य रखा गया है.

पानी की बर्बादी पर सीएम नाराज
सीएम नीतीश कुमार ने जोर देते हुए कहा कि लोगों को समझना जरूरी है कि अगर जल और हरियाली है तभी जीवन है. इसीलिए इस मिशन का नाम जन-जीवन-हरियाली अभियान दिया गया गया है. वहीं हर घर जल का नल में पानी की बर्बादी पर सीएम ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह स्कीम पीने के पानी के लिए है. इसका दुरुपयोग नहीं होना चाहिए.

PATNA
कार्यक्रम का उद्घाटन के समय सीएम नीतीश कुमार के साथ अन्य मंत्री

अतिक्रमण मुक्त होंगे जल स्त्रोत
वहीं जल स्त्रोंतो पर अतिक्रमण को लेकर सीएम नीतीश कुमार काफी सख्त दिखे. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक पोखर, तालाब, आहर, पईन और कुआं को अतिक्रमण मुक्त करायेंगे. सूखे से निपटने को लेकर कहा कि गंगा का जल राजगीर से लेकर गया तक ले जायेंगे. अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि उनकी सरकार हर घर बिजली पहुंचायी है, अब लोगों से अपील करेंगे कि वह सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करें. इसके लिए लोगों को प्रेरित करेंगे क्योंकि सौर ऊर्जा ही अक्षय ऊर्जा है.

देखिए रिपोर्ट

विभिन्न योजनाओं का हुआ शिलान्यास
सीएम नीतीश कुमार ने 1359.27 करोड़ रुपए कि 32781 योजनाओं का शिलान्यास किया. जबकि 291.27 करोड़ रुपए की 2391 योजनाओं का उद्घाटन किया. कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण विकास विभाग की ओर से किया गया‌. बता दें कि ग्रामीण विकास विभाग को जल जीवन हरियाली अभियान का नोडल विभाग बनाया गया है. जल जीवन हरियाली अभियान के तहत बिहार सरकार तमाम ऐसी योजनाएं लागू कर रही है, जिससे पर्यावरण का संरक्षण हो और जिस तरह की प्राकृतिक आपदा इस साल बिहार को झेलनी पड़ी है उसमें कमी आए.

PATNA
गंगाजल उद्गम योजना का प्रेजेंटेशन
Last Updated : Oct 26, 2019, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.