ETV Bharat / state

2024 में विपक्षी एकता पर बोले नीतीश, सबको एकजुट करने की हमारी कोशिश.. आ रहे सभी के फोन

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 2024 में विपक्षी एकता को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सभी को एकजुट करने की कोशिश है. बहुत से विपक्षी सदस्यों का हमें लगातार फोन आ रहा है. पढ़ें

CM nitish kumar on Opposition unity in 2024
CM nitish kumar on Opposition unity in 2024
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 12:25 PM IST

Updated : Aug 12, 2022, 2:08 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने विपक्षी एकता पर प्रतिक्रिया (Nitish Kumar On Opposition Unity In 2024) दी है. उन्होंने कहा कि हम तो चाहेंगे कि सभी एकजुट हों. पॉजिटिव काम कर रहे हैं. सभी का फोन आ रहा है. इसपर काम करेंगे. पहले यहां का काम कर लेते हैं. उन्होंने कहा कि पहले बिहार में कैबिनेट का गठन हो जाए फिर देश के अन्य नेताओं से मिलेंगे और बात करेंगे.

ये भी पढ़ें- बिहार में 16 अगस्त को हो सकता है नीतीश कैबिनेट का विस्तार

2024 में विपक्षी एकता पर नीतीश कुमार: दरअसल 'बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस' कार्यक्रम ( Bihar Tree Protection Day Program In Patna) में शामिल हुए नीतीश कुमार ने पत्रकारों के कई सवालों का जवाब दिया. कार्यक्रम में उन्होंने पेड़ को राखी बांधी. इस दौरान उन्होंने कहा कि, आज रक्षा दिवस के मौके पर हमने कहा कि बहन की रक्षा के लिए तो सभी ये त्योहार मनाते हैं लेकिन उसके साथ साथ वृक्ष की रक्षा भी होनी चाहिए. इस दौरान सीएम ने विपक्षी एकता को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.

"हम तो चाहेंगे कि सभी एकजुट हों. इस दिशा में सकारात्मक काम भी हो रहा है. पहले बिहार का काम तो कर ले फिर विपक्षी एकता का भी काम करेंगे."- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

क्या पीएम मोदी का जवाब नीतीश?: सीएम नीतीश ( CM Nitish Kumar On Prime Minister Post) से जब पूछा गया कि आपको पीएम का चेहरा बताया जा रहा है तो इसपर उन्होंने कहा कि "हम हाथ जोड़कर कह रहे हैं कि इस तरह की कोई बात मेरे मन में नहीं है. जो कहता है कहता रहे. मेरे से भी जब कोई यह बात कहता है तो हम यही कहते हैं कि छोड़ो ये सब. हमारा काम है सबका काम करना और हम कोशिश करेंगे कि विपक्ष एक साथ मिलकर चले. यह बहुत अच्छा होगा. लोगों की समस्याओं पर सब मिलकर बात करेंगे. समाज में अच्छा वातावरण रहे इसके लिए सभी मिलकर कोशिश करेंगे."

बोले नीतीश- 'जल्द होगा कैबिनेट का विस्तार': नीतीश कुमार ने कहा कि "जल्द ही कैबिनेट का विस्तार होगा. सब आपस में थोड़ा बात कर रहे हैं. हमने कह दिया है कि जल्द से जल्द कैबिनेट का विस्तार होना चाहिए. 15 के बाद तो निश्चित रूप से हो जाएगा."

बीजेपी के आरोपों का सीएम नीतीश ने दिया यह जवाब: एनडीए गठबंधन से अलग होने के बाद नीतीश कुमार पर बीजेपी लगातार हमलावर है इसपर नीतीश ने जवाब दिया है. उन्होंने सुशील मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि "मेरे खिलाफ बोलने से लोगों को अपनी पार्टी में कुछ फायदा होगा. जिनको पार्टी ने बिल्कुल इग्नोर कर दिया था, अगर वो कुछ बोलते हैं तो यह मेरे लिए खुशी की बात है. उम्मीद है कि उन लोगों को कुछ मौका मिल जाए. हम कुछ बोलते नहीं है क्योंकि पहले ही हमने साफ कर दिया है कि एनडीए से अलग होने का निर्णय क्यों लेना पड़ा."

तेजस्वी के 10 लाख नौकरियों के वादे पर क्या बोले नीतीश: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरियों वाले वादे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar On Tejashwi Yadav) ने कहा कि, ''हम कोशिश कर रहे हैं, हमारा पूरा प्रयास रहेगा. 2015-2016 में भी हमने जो कहा था वो किया. उसका दूसरा चरण भी लाया गया. उसके अलावा भी बहुत काम किया है. हमने भी कहा है कि अधिक से अधिक रोजगार मिलना चाहिए.''

पीएम चेहरे के सवाल पर क्या बोले तेजस्वी यादव? : इस बीच, आरजेडी नेता ने 2024 में विपक्षी एकजुटता और प्रधानमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार की दावेदारी पर कहा कि समान विचारधारा वाले सभी दलों को एकजुट हो जाना चाहिए. जल्द से जल्द रोडमैप बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के फैसले पर निर्भर करता है कि वह प्रधानमंत्री के चेहरे होंगे या नहीं. नीतीश कुमार केंद्र में मंत्री रहे हैं. अनुभवी मुख्यमंत्री हैं. काम करने की काबिलियत है. जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन सकते हैं तो कोई भी इस देश का प्रधानमंत्री बन सकता है.

नीतीश कुमार में है प्रधानमंत्री बनने की बौखलाहट- BJP : इधर, बिहार राजनीति में अब आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. जो कल तक सहयोगी थे वे आलोचक बन चुके हैं, जो कल तक आलोचक थे वे वे प्रशंसक बन चुके हैं. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इनके(नीतीश कुमार) मन में जब-जब प्रधानमंत्री बनने का ख्याल आता है, तब-तब वे इस तरह की बातें करते हैं. उनकी प्रधानमंत्री बनने की बौखलाहट, उन्हें समय-समय पर जनादेश के प्रति विश्वासघात करने का मौका देती है. वहीं, नीतीश कुमार पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने भी हमला बोला है.

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने विपक्षी एकता पर प्रतिक्रिया (Nitish Kumar On Opposition Unity In 2024) दी है. उन्होंने कहा कि हम तो चाहेंगे कि सभी एकजुट हों. पॉजिटिव काम कर रहे हैं. सभी का फोन आ रहा है. इसपर काम करेंगे. पहले यहां का काम कर लेते हैं. उन्होंने कहा कि पहले बिहार में कैबिनेट का गठन हो जाए फिर देश के अन्य नेताओं से मिलेंगे और बात करेंगे.

ये भी पढ़ें- बिहार में 16 अगस्त को हो सकता है नीतीश कैबिनेट का विस्तार

2024 में विपक्षी एकता पर नीतीश कुमार: दरअसल 'बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस' कार्यक्रम ( Bihar Tree Protection Day Program In Patna) में शामिल हुए नीतीश कुमार ने पत्रकारों के कई सवालों का जवाब दिया. कार्यक्रम में उन्होंने पेड़ को राखी बांधी. इस दौरान उन्होंने कहा कि, आज रक्षा दिवस के मौके पर हमने कहा कि बहन की रक्षा के लिए तो सभी ये त्योहार मनाते हैं लेकिन उसके साथ साथ वृक्ष की रक्षा भी होनी चाहिए. इस दौरान सीएम ने विपक्षी एकता को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.

"हम तो चाहेंगे कि सभी एकजुट हों. इस दिशा में सकारात्मक काम भी हो रहा है. पहले बिहार का काम तो कर ले फिर विपक्षी एकता का भी काम करेंगे."- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

क्या पीएम मोदी का जवाब नीतीश?: सीएम नीतीश ( CM Nitish Kumar On Prime Minister Post) से जब पूछा गया कि आपको पीएम का चेहरा बताया जा रहा है तो इसपर उन्होंने कहा कि "हम हाथ जोड़कर कह रहे हैं कि इस तरह की कोई बात मेरे मन में नहीं है. जो कहता है कहता रहे. मेरे से भी जब कोई यह बात कहता है तो हम यही कहते हैं कि छोड़ो ये सब. हमारा काम है सबका काम करना और हम कोशिश करेंगे कि विपक्ष एक साथ मिलकर चले. यह बहुत अच्छा होगा. लोगों की समस्याओं पर सब मिलकर बात करेंगे. समाज में अच्छा वातावरण रहे इसके लिए सभी मिलकर कोशिश करेंगे."

बोले नीतीश- 'जल्द होगा कैबिनेट का विस्तार': नीतीश कुमार ने कहा कि "जल्द ही कैबिनेट का विस्तार होगा. सब आपस में थोड़ा बात कर रहे हैं. हमने कह दिया है कि जल्द से जल्द कैबिनेट का विस्तार होना चाहिए. 15 के बाद तो निश्चित रूप से हो जाएगा."

बीजेपी के आरोपों का सीएम नीतीश ने दिया यह जवाब: एनडीए गठबंधन से अलग होने के बाद नीतीश कुमार पर बीजेपी लगातार हमलावर है इसपर नीतीश ने जवाब दिया है. उन्होंने सुशील मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि "मेरे खिलाफ बोलने से लोगों को अपनी पार्टी में कुछ फायदा होगा. जिनको पार्टी ने बिल्कुल इग्नोर कर दिया था, अगर वो कुछ बोलते हैं तो यह मेरे लिए खुशी की बात है. उम्मीद है कि उन लोगों को कुछ मौका मिल जाए. हम कुछ बोलते नहीं है क्योंकि पहले ही हमने साफ कर दिया है कि एनडीए से अलग होने का निर्णय क्यों लेना पड़ा."

तेजस्वी के 10 लाख नौकरियों के वादे पर क्या बोले नीतीश: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरियों वाले वादे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar On Tejashwi Yadav) ने कहा कि, ''हम कोशिश कर रहे हैं, हमारा पूरा प्रयास रहेगा. 2015-2016 में भी हमने जो कहा था वो किया. उसका दूसरा चरण भी लाया गया. उसके अलावा भी बहुत काम किया है. हमने भी कहा है कि अधिक से अधिक रोजगार मिलना चाहिए.''

पीएम चेहरे के सवाल पर क्या बोले तेजस्वी यादव? : इस बीच, आरजेडी नेता ने 2024 में विपक्षी एकजुटता और प्रधानमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार की दावेदारी पर कहा कि समान विचारधारा वाले सभी दलों को एकजुट हो जाना चाहिए. जल्द से जल्द रोडमैप बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के फैसले पर निर्भर करता है कि वह प्रधानमंत्री के चेहरे होंगे या नहीं. नीतीश कुमार केंद्र में मंत्री रहे हैं. अनुभवी मुख्यमंत्री हैं. काम करने की काबिलियत है. जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन सकते हैं तो कोई भी इस देश का प्रधानमंत्री बन सकता है.

नीतीश कुमार में है प्रधानमंत्री बनने की बौखलाहट- BJP : इधर, बिहार राजनीति में अब आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. जो कल तक सहयोगी थे वे आलोचक बन चुके हैं, जो कल तक आलोचक थे वे वे प्रशंसक बन चुके हैं. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इनके(नीतीश कुमार) मन में जब-जब प्रधानमंत्री बनने का ख्याल आता है, तब-तब वे इस तरह की बातें करते हैं. उनकी प्रधानमंत्री बनने की बौखलाहट, उन्हें समय-समय पर जनादेश के प्रति विश्वासघात करने का मौका देती है. वहीं, नीतीश कुमार पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने भी हमला बोला है.

Last Updated : Aug 12, 2022, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.