ETV Bharat / state

बोले CM नीतीश- LJP को हम नोटिस में नहीं लेते हैं

author img

By

Published : Feb 10, 2021, 4:34 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 6:43 PM IST

लोजपा को लेकर एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव में उन लोगों ने क्या किया था, यह हर किसी को पता है. किसी को बताने की जरूरत नहीं है. अब भाजपा को देखना है कि क्या करना चाहिए.

नई दिल्ली
नई दिल्ली

नई दिल्ली/पटना: लोजपा को लेकर बिहार में असमंजस की स्थिति है. वैसे तो केन्द्र में लोजपा एनडीए का हिस्सा है, पर बाहर में अलग से चुनाव लड़कर उसने अपनी अलग मंशा जाहिर की है.

इसको लेकर अक्सर ही बात उठती रहती है कि केन्द्र में लोजपा को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा या नहीं. ऐसे में ही जब नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे तो उनसे प्रश्न पूछा गया. इसके जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव में उनलोगों ने क्या किया था यह हर किसी को पता है. किसी को बताने की जरूरत नहीं है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

ये भी पढ़ें- बिहार में 'इंफ्रास्ट्रक्चर' है, अब उसे 'टेकऑफ' कराने की जरूरत : शाहनवाज

हालांकि, नीतीश कुमार ने यह जरूर कहा कि यह भाजपा को देखना है कि क्या करना चाहिए. लोजपा को हम कोई खास नोटिस में नहीं लेते हैं. यहां यह बता दें कि चिराग पासवान ने बिहार में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था. उसे तो कई खास सफलता हाथ नहीं लगी पर एनडीए को जरूर नुकसान हुआ. जदयू नेताओं का कहना है कि इस हार में लोजपा का बड़ा हाथ है.

नई दिल्ली/पटना: लोजपा को लेकर बिहार में असमंजस की स्थिति है. वैसे तो केन्द्र में लोजपा एनडीए का हिस्सा है, पर बाहर में अलग से चुनाव लड़कर उसने अपनी अलग मंशा जाहिर की है.

इसको लेकर अक्सर ही बात उठती रहती है कि केन्द्र में लोजपा को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा या नहीं. ऐसे में ही जब नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे तो उनसे प्रश्न पूछा गया. इसके जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव में उनलोगों ने क्या किया था यह हर किसी को पता है. किसी को बताने की जरूरत नहीं है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

ये भी पढ़ें- बिहार में 'इंफ्रास्ट्रक्चर' है, अब उसे 'टेकऑफ' कराने की जरूरत : शाहनवाज

हालांकि, नीतीश कुमार ने यह जरूर कहा कि यह भाजपा को देखना है कि क्या करना चाहिए. लोजपा को हम कोई खास नोटिस में नहीं लेते हैं. यहां यह बता दें कि चिराग पासवान ने बिहार में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था. उसे तो कई खास सफलता हाथ नहीं लगी पर एनडीए को जरूर नुकसान हुआ. जदयू नेताओं का कहना है कि इस हार में लोजपा का बड़ा हाथ है.

Last Updated : Feb 10, 2021, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.