पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने गहरा दुख जताया है. मंगलवार को डॉ. जगन्नाथ मिश्रा के अंतिम दर्शन के लिए नीतीश कुमार उनके आवास पर पहुंचे. दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के आवास पहुंच कर उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया.
सीएम ने कहा कि तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रहकर जगन्नाथ मिश्रा ने जो काम किया है, उसके लिए बिहार की जनता उन्हें हमेशा याद रखेगी. नीतीश कुमार ने कहा कि जगन्नाथ मिश्रा ने प्रदेश के निर्माण में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. अब उनकी भूमिका ऐतिहासिक होने जा रही है. मैं इस बात को हमेशा कहते रहा हूं कि उन्होंने बिहार के लिए बहुत कुछ किया है. बतौर केंद्रीय मंत्री भी उन्होंने बिहार को बहुत कुछ दिया है.
'खबर सुनते ही स्तबध रह गया'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि डॉ. जगन्नाथ मिश्रा के स्वास्थ्य को लेकर लगातार हमें जानकारी मिलती रहती थी. निश्चित तौर पर जब हमने सुना तो हम स्तबध रह गए. हालांकि, यह प्रकृति की नियति है. सबको जाना पड़ता है. लेकिन, डॉक्टर साहब ने जो काम किया है वह बिहार के लिए ऐतिहासिक रहेगा.
बिहार विधानमंडल में भी दी गई श्रद्धांजलि
तीन बार बिहार के सीएम का बागडोर संभाल चुके जगन्नाथ मिश्रा का पार्थिव शरीर मंगलवार को बिहार विधानमंडल में लाया गया था. जहां सीएम, डिप्टी सीएम के अलावे तमाम दलों के नेताओं ने दिवंगत के पार्थिव पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. पूर्व सीएम के पार्थिव शरीर पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष, बिहार सरकार के तमाम मंत्री, जेडीयू, बीजेपी, राजद, कांग्रेस सहित तमाम दलों के नेताओं ने श्रद्धा के फूल अर्पित की.
-
दिवंगत नेता और पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा को विधानसभा में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि#JagannathMishra #RIP #VidhanSabha #patna https://t.co/RxmcuvVw6V
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिवंगत नेता और पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा को विधानसभा में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि#JagannathMishra #RIP #VidhanSabha #patna https://t.co/RxmcuvVw6V
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 20, 2019दिवंगत नेता और पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा को विधानसभा में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि#JagannathMishra #RIP #VidhanSabha #patna https://t.co/RxmcuvVw6V
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 20, 2019
बता दें कि दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का पार्थिव शरीर अभी पटना स्थित उनके निजी आवास पर है. बुधवार की सुबह उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव सुपौल के बलुआ ले जाया जाएगा. जहां उनका अंतिम संस्कार होगा.